Good Friday 2024 Quotes, Messages, Status, Photos, Pics, Shayari in Hindi: गुड फ्राईडे एक ऐसा दिन है जिसे मातम के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन यहूदी समुदाय के लोगों ने रोम के शासक पिलातुस के कहने पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा दिया था। इस दिन को कई नामों से जाना जाता है। कुछ लोग इस दिन को गुड फ्राईडे तो कुछ लोग इस दिन को ब्लैक फ्राईडे और ग्रेट फ्राइडे के रूप में जानते हैं। मान्यता है कि यरूशलम प्रांत में ईसा मसीह लोगों को इंसानियत के संदेश दे रहे थे जिसे सुनकर लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे और उनकी पूजा करने लगे।

ईसा मसीह के प्रति लोगों के इस बर्ताव को देखते हुए वहां के धर्म गुरु उनसे चिढ़ गए और उनकी शिकायत रोम के शासक से कर दी जिसने उन्हें सूली पर चढ़ाने का संदेश दे दिया। इन धर्मगुरुओं ने रोम के शासक से शिकायत की थी कि ईसा मसीह खुद को खुदा का बेटा बता रहे हैं।

जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया वो दिन फ्राईडे का था इसीलिए इस दिन को काला दिवस या गुड फ्राईडे कहा जाता है। इस दिन ईसाई धर्म के लोग काले कपड़े पहनते हैं और चर्च जाते हैं। चर्च में ईसा मसीह को याद करते हैं और उनकी याद में रोते हैं। आप भी गुड फ्राईडे के दिन ईसा मसीह की याद में उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहते हैं तो इन मोटिवेशनल मैसेज को अपने दोस्तों और साथियों को भेजें। इन मैसेज के जरिए लोगों को ईसा मसीह के बताए हुए रास्ते पर चलने का संदेश दें।

प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
सदा आपके ऊपर बनी रहे,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें।

अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं।

जिस दिन से हमारा मन परमात्मा को याद करने,
और उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा,
उस दिन से हमारे जीवन की सारी परेशानियां,
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।

चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,