Good Friday 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए खास महत्व होता है। इस साल यह 10 अप्रैल को मनाया जायेगा। अलग-अलग देशों में गुड फ्राइडे को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इसे कहीं होली फ्राइडे तो कहीं ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। इस दिन को लोग शोक की तरह मनाते हैं क्योंकि इसी दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम तरह की शारीरिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था। ईसाई धर्म के लोग इस दिन व्रत रखते हैं और ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। इतना ही नहीं इस दिन चर्च में झाकी भी निकाली जाती है। गुड फ्राइडे के इस खास मौके पर आप अपनों को कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर ईसा मसीह के योगदान के बारे में बता सकते हैं और इस दिन को मनाए जाने के पीछे का कारण भी बता सकते हैं।
1. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी
गुड फ्राइडे
2. जो बिगड़ी गाडियां सुधारे – वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
गुड फ्राइडे
3. अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है
बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है
लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नही भूलता
गुड फ्राइडे
4. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
गुड फ्राइडे
5. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
गुड फ्राइडे
6. जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
गुड फ्राइडे
7. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे
गुड फ्राइडे
Highlights
जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा। यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा।
- ईसा मसीह
वह जो तुम्हारे बीच बिना पाप का है, उसे पहले पत्थर फेंकने दो।
- ईसा मसीह
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी
गुड फ्राइडे
ध्यानपूर्वक देखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, यहां तक कि दुनिया के अंत तक।
- ईसा मसीह
जो बिगड़ी गाडियां सुधारे - वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे - वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
गुड फ्राइडे
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
गुड फ्राइडे
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
गुड फ्राइडे
मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो।
- ईसा मसीह
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
गुड फ्राइडे
प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे
गुड फ्राइडे
मेरे लिए दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है।
- ईसा मसीह