Good Friday 2019 Images, Quotes, Status, Messages: गुड फ्राइडे हर साल अप्रैल या मई में सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 19 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह की याद में गुड फ्राइडे मनाते हैं क्योंकि इसी दिन भगवान यीशु को क्रॉस पर लटकाया गया था। ईसाई धर्म के लोग इस पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए महीनों पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं। इस दिन सारे ईसाई चर्च में जाते हैं और भगवान यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं। साथ ही उनके लिए अपनी भक्ति-भाव दिखाने के लिए उपवास भी रखते हैं। लोग इस दौरान शाकाहारी खाना खाते हैं। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं।
Good Friday… Way of the Cross. Fasting and abstinence…. Examine conscience. Have a really blessed day
Good Friday 2019
प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बघिचे को सजाने,
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया….
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया।।
Good Friday 2019
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है।।
Good Friday 2019
प्रार्थना है कि भगवान आपके उपर
अपना प्यार, कृप्या और अपना आशीर्वाद
सदा आपके उपर बनाये रखेंगे…
आपको गुड फ्राइडे पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Good Friday 2019
Praying that the Lord has you
in his loving & blesses you with his grace
in dis Holy Day
Good Friday 2019
अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है,
बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है,
लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नही भूलता… शुभ शुक्रवार।।
Good Friday 2019
Highlights
गुड फ्राइडे ईसाइयों के सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक हैं। इस बार गुड फ्राइडे 19 अप्रैल को मनाया जाएंगा। गुड फ्राइडे को कुछ लोग 'होली फ्राइडे' कहते हैं तो कुछ लोग 'ग्रेट फ्राइडे' कहते हैं। गुड फ्राइडे को लोग अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जानते हैं।
दरअसल, ईसाई धर्म में यह मान्यता है कि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान दी थी, इसलिए इस दिन को 'गुड' कहकर संबोधित किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे से फोन पर बात कर या संदेश भेजकर यीशू को याद करते हैं।
जो बिगड़ी गाडियां सुधारे - वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे - वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
पूरे विश्व में गुड फ्रायडे की तैयारी में 40 दिन का शोक मनाया जाता है। जिसमें करोड़ों मसीह यीशु के अनुयायी निराहार उपवास करते हैं। यीशु मसीह के दुखों को स्मरण करके घर-घर में प्रार्थना सभा, बाइबल अध्ययन, संगीत, प्रवचन व प्रार्थना कर लोगों को अपने पापों से शुद्धिकरण, पश्चाताप करने, अपने गुनाहों की माफी के लिए तैयार करते हैं। प्रतिदिन यह प्रार्थना उपवास 40 दिन तक घरों में किया जाता है, ताकि सबका उद्धार हो।
'अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नही भूलता।'
प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम, प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम, इन्हीं फूलों को बचाने और बगीचों को सजाने, हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया… हेप्पी गुड फ्राईडे…
One thing I ask from the LORD, this only do I seek: that I may dwell in the house of the LORD all the days of my life, to gaze on the beauty of the LORD and to seek him in his temple.
“Death is the justification of all the ways of the Christian, the last end of all his sacrifices, the touch of the Great Master which completes the picture.”
“Good Friday marks the slaying of our Jesus, The unblemished lamb, the perfect sacrifice. He took our guilt and blamed upon Himself.”
“Jesus said to her, ‘I am the resurrection and the life. He who believes in me will live, even though he dies; and whoever lives and believes in me will never die”.
जो बिगड़ी गाडियाँ सुधारे – वो मैकेनिक, जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर, जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर, लेकिन जो बिगड़े तकदीर को सँवारे – वो परमात्मा…
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हो… Happy Good Friday
“By the cross we, as well, are killed with Christ; however alive in Christ. We are no more revolts, yet workers; no more hirelings, yet children!”
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो, लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है… प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे... Wish you a very Happy Good Friday
“Good Friday… Way of the Cross. Fasting and abstinence…. Examine conscience. Have a really blessed day.”
जीजस हमें इतना प्यार करते थे कि उन्होंने हमारे पाप अपने ऊपर लेने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया, चलिए आज कुछ वक्त निकालकर उनको धन्यवाद करें।
जिस दिन हमारा मन परमात्मा ? को याद करने एवं उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा, उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम में दिलचस्पी लेना बंध कर देगी…
May God Bless You?
Happy Good Friday!!
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो, लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है… प्रभु यीशु मसीह ? की असीम कृपा आप पर बनी रहे…? Wish you a very Happy Good Friday?
अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है, बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है। लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नही भूलता… शुभ शुक्रवार… हैप्पी गुड फ्राइडे!!
“प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम, प्रभु के लिए सारे फूल है हम। इन्ही फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने, हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया, मनुष्य को ईशवरता का पाठ पढ़ाया दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया!! Good Friday ki Shubkamnaye!”
“Good Friday Is A Day Of Mourning, And All The Ceremonies And Rituals Of The Day Are Centered On The Feeling Of Sorrow, At The Pain And
Humiliation That Jesus Underwent For The Cause Of Goodness And Humanity – Happy Good Friday 2019