स्किन ये जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों को दूर करने और चेहरे की खोई हुई चमक को वापस पाने के लिए आज के समय में एक से बढ़कर कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि, इन तमाम प्रोडक्ट्स में से आपने ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड का नाम सबसे अधिक सुना होगा। ये फेशियल एसिड आपकी स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग इनके बीच अंतर और इनसे मिलने वाले फायदों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है, तो यहां हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं।
आइए विस्तार से समझते हैं ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड के बीच का अंतर, साथ ही जानेंगे कि आपकी स्किन के लिए दोनों में से किसका इस्तेमाल ज्यादा बेहतर या फायदेमंद हो सकता है।
क्या होता है अंतर?
सबसे पहले बात ग्लाइकोलिक एसिड की करें, तो ये अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड ( alpha-hydroxy acids (AHAs)) ग्रुप का एसिड है। ग्लाइकोलिक एसिड वॉटर सोल्युबल होता है और गन्ने से मिलता है। इसका मॉलिक्यूलर साइज छोटा है, जिससे चलते ये आपकी स्किन में गहराई से प्रवेश कर फायदे पहुंचाता है।
दूसरी ओर सैलिसिलिक एसिड बीटा हाइड्रोक्सी एसिड (beta-hydroxy acid (BHA)) ग्रुप का एसिड है। ये ऑयल सोल्युबल होता है और विलो ट्री छाल और विंटरग्रीन पत्तियों जैसे प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होता है। ग्लाइकोलिक एसिड के मुकाबले सैलिसिलिक एसिड का मॉलिक्यूलर साइज बड़ा होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को कम करते हैं।
आपकी स्किन के लिए क्या ज्यादा बेहतर है?
इस सवाल को लेकर मशहूर डर्माटोलोजिस्ट डॉ. जुशिया भाटिया सरीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे बताती हैं, अगर आप अपने चेहरे पर ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स, एक्ने या बहुत अधिक ऑयल आने जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो ऐसे में आपके लिए सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर हो सकता है।
वहीं, दूसरी ओर ग्लाइकोलिक एसिड सेल्स के बीच में मौजूद बॉन्ड में डिजॉल्व हो जाता है। ऐसे में ये डल स्किन, हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी परेशानियों को कम करने में असर दिखाता है। इसके अलावा ग्लाइकोलिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स का सफाया करने में भी मदद करता है, जिससे स्किन पर निखार बरकरार रहता है और आपकी त्वचा अधिक ग्लोइंग और साफ नजर आती है।
ऐसे में आप अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोनों में से एक को चुन सकते हैं।