Akshaya Tritiya Gift: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। इस दिन किसी भी नए काम की शुरुआत करना बेहद शुभ माना जाता है। अबूझ मुहूर्त होने के चलते इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। वहीं बहुत सारे लोग इस दिन अपने नए घर में गृह प्रवेश करते हैं। ऐसे में आप अगर अपने किसी दोस्त या परिजन को अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश में गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं। ये चीजें इतनी शुभ हैं कि इनकी मदद से धार्मिक क्रिया-कलाप करने से घर-परिवार में मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।
भगवान की मूर्तियां (Idols)
अक्षय तृतीया पर आप भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों का सेट दे सकते हैं। यह इस दिन के लिए एक अच्छा उपहार हो सकता है। शुभ दिन पर समृद्धि, स्वास्थ्य की कामना करते हुए इन्हें गिफ्ट किया जा सकता है। ये आपको 500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
पूजा की थाली (Puja Thali)
अक्षय तृतीया पर आप गिफ्ट में पूजा की थाली दे सकते हैं। आपका यह उपहार आपके प्रियजन लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए आप स्टील की पूजा थाली से चांदी की पूजा थाली तक खरीद सकते हैं।
चांदी का दीपक (Diya)
अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश में आप दीपक का सेट गिफ्ट कर सकते हैं। दीपक घर में शांति, सद्भाव और समृद्धि लाते हैं। माना जाता है कि दीया जलाने से व्यक्ति के मन और आत्मा से सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके लिए आप बजट के अनुसार चांदी का दीपक भी खरीद सकते हैं।
शंख (Conch Shells)
पूजा-पाठ में शंख को बेहद पवित्र माना जाता है। अक्षय तृतीया के उपहार के रूप में शंख भेजना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। देवी को प्रसन्न करने के लिए आप घर-परिवार में यह गिफ्ट इस दिन दे सकते हैं।