Sawan 2024 saree look: सावन सोमवार शुरू होने जा रहा है। ऐसे में महिलाएं इस पूरे महीने हरी साड़ियां पहनती हैं। भारत में आपको कई प्रकार के के कपड़ों और डिजाइन में हरी साड़ियां मिल जाएंगी। एक से बढ़कर एक डिजाइन, कपड़ा और फिर उनकी कढ़ाई के तो क्या कहने। सावन में जिन साड़ियों का चुनाव किया जाता है उनकी खास बात ये होती है कि उसमें कुछ डाली के डिजाइन्स होते हैं तो कुछ में शादियों के। इसके अलावा प्रकृति तो इस मौसम की खास बात होती ही है। ऐसे में आप इन साड़ियों का चुनाव कर सकती हैं।
सावन में पहनें ये 7 रंग की हरी साड़ियां
घरचोला साड़ी-Gharchola sari
ऐसे में सबसे पहले आप घरचोला साड़ी (gharchola sari) का चुनाव कर सकती हैं। ये देखने में जितनी खूबसूरत होती है देखने में उतनी ही अच्छी लगती है। प्योर घरचोला साड़ी गाजी सिल्क कपड़े में बनकर तैयार होती है। इसकी खास बात ये है कि ये साड़ी गुजरात में लड़की को शादी के बाद बिदाई के समय मां के घर से पहनाकर भेजी जाती है। इसमें आप हरे रंग की साड़ी खरीद सकती हैं।
मधुबनी पेंटिंग साड़ी-Madhubani painting saree
मधुबनी बिहार की फेमस पेंटिंग है जिसे यहां की साड़ियों पर उकेरा जाता है। आप सिल्क, टिशू और तांत के कपड़ों में बनी मधुबनी साड़ी को खरीद सकती है। इसका हरा रंग आपके मन को खुश कर देगा।
पिछवाई साड़ी-Pichwai saree
पिछवाई साड़ी का इतिहास राजस्थान के नाथद्वारा शहर से है, यहां इस सिल्क के कपड़े पर अलग-अलग कलाकृतियों के साथ तैयार की जाती है। इस साड़ी की खास बात ये है कि इसमें फूल, पत्तियां और फिर तरह-तरह के डिजाइन्स होते हैं। साथ ही इसमें श्रीकृष्ण के जीवन की कृतियां ज्यादा होती हैं।
सिल्क साड़ी-Silk saree
सिल्क साड़ी की खास बात ये है कि इसे आप ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। ये काफी हल्की होती हैं। तो आप इस सावन के लिए हरे रंग की सिल्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
बंधनी साड़ी-Bandhani saree
बंधनी साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत होती है और ये हल्की भी होती है। इसके डिजाइन्स भी आपको बेहद खूबसूरत मिलेंगे। खासकर कि हरे में लाल रंग की बार्डर के साथ बनी साड़ी या मल्टीकलर साड़ियां बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी-Organza saree
ऑर्गेंजा साड़ी की खास बात ये है कि इसमें आपको कई रंग मिल जाएंगे लेकिन इसका हरा रंग काफी क्लासी सा लगता है। इसके डिजाइन्स आपके मन को खुश कर देंगे, बिलकुल सिंपल और सुंदर। आप इस साड़ी को ऑफिस या किसी पार्टी कहीं भी पहनकर जा सकती हैं।
चंदेरी साड़ी-Chanderi Saree
चंदेरी साड़ी बारीक जरी की किनारी के साथ तैयार होती हैं। इन साड़ियों की बुनाई के लिए आगरा और सूरत से जरी मंगाई जाती है। इन जरी की भी अपनी खासियत होती है कि इनमें चांदी से बने धागों पर सोने का पानी चढ़ा होता है जो कि इसे रॉयल लुक देता है।
चिकनकारी साड़ी-Chikankari saree
चिकनकारी साड़ी की खास बात ये है कि इनमें सिफॉन और कॉटन के कपड़ों पर चिकन की कढ़ाई होती है। सावन के लिए आप इनमें हरे रंग का चुनाव कर सकती हैं। ये बेहद सुंदर नजर आती हैं। तो इस बार सावन में आप इन साड़ियों का चुनाव कर सकती हैं और पूरे त्योहार पर सुंदर नजर आ सकती हैं।