आज के समय में अधिकतर लोग होम गार्डनिंग करते हैं, जिसमें वे फूलों से लेकर कई तरह की हरी सब्जियां भी उगाते हैं। इससे घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है, साथ ही सेहतमंद और ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ भी आसानी से मिल जाते हैं। खासकर यह चलन शहरों में काफी अधिक देखने को मिलता है।
अगर आप भी होम गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो गमले में लौकी उगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से इसे उगा सकते हैं और इसके लिए किसी केमिकल वाले खाद और कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
गमले का चयन करें
लौकी को उगाने के लिए सबसे पहले गमले का चयन करें। इसके लिए मध्यम आकार के गमले बेहतर होते हैं। साथ ही, गमले में पानी की निकासी के लिए छेद जरूर करें। इससे पानी जमा नहीं होगा। अब इसमें मिट्टी डालें। आप मिट्टी में गोबर की खाद, कम्पोस्ट और रेत मिला सकते हैं। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा।
कितने दिनों में उगता है पौधा?
गमले में लौकी के बीज लगाएं। इसके लिए गमले में मिट्टी डालें और लौकी के बीजों को करीब 1-2 सेंटीमीटर गहराई में बोएं। इसके बाद ऊपर से पानी डाल दें। बीज से पौधा निकलने में 7-10 दिन लग सकते हैं। गमले को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप सीधे पहुंचती हो।
पौधे को दें सहारा
लौकी के पौधे को पानी की जरूरत होती है, इसलिए इसमें समय-समय पर पानी देते रहें। हालांकि, पानी डालते समय ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो। इसे कीड़ों से बचाने के लिए आप नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं। जब पौधा बढ़कर बेल का आकार ले ले, तो उसे सहारा देने के लिए लकड़ी या जाली का उपयोग करें। इस तरह लौकी का पौधा करीब 60-70 दिनों में फल देने लगेगा।