सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और शुष्क वातावरण के कारण ना केवल चेहरे की त्वचा काली पड़ने लगती है बल्कि गर्दन और कोहनी की स्किन भी काली पड़ जाती है। अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, हालांकि अक्सर गर्दन और कोहनी को नजरअंदाज कर देते हैं। कोहनी और गर्दन का कालापन देखने में बेहद ही बेकार लगता है। ऐसा नहीं है की केवल मौसम में शुष्की के कारण ही गर्दन और कोहनी काली पड़ती है। हालांकि कई बार मैल जम जाने के कारण भी त्वचा काली पड़ जाती है।
अगर आप भी गर्दन और कोहनी के कालेपन की समस्या से जूझ रहे हैं तो इससे निजात पाने के लिए यह घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। इन नुस्खों के जरिए गर्दन और कोहनी की काली पड़ी त्वचा को साफ किया जा सकता है।
आलू और गुलाबजल: इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच आलू के रस में दो चम्मच चावल को आटा मिला लें। फिर इस पेस्ट में एक चम्मच गुलाब का जल मिला लें। अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन और कोहनी पर लगा लें। करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद गर्दन को सादे पानी से धो लें। आलू में मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग गुण गर्दन और कोहनी के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं।
बादाम: इसको बनाने के लिए 5 से 8 बादामों को घिस लें। फिर इसमें एक चम्मच दूध और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को अपनी गर्दन और कोहनी पर अप्लाई करें। अब इस पेस्ट को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर सादे पानी से त्वचा को साफ कर लें। नियमित तौर पर यह उपाय अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा।
कच्चा पपीता, गुलाब जल और दही: इस पेस्ट को बनाने के लिए कच्चे पपीते के कुछ टुकड़ों को पीस लें। फिर इसमें गुलाबजल और दही मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने गर्दन और कोहनी पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक सूखाने के बाद इस पेस्ट को रगड़ते हुए धो लें।