गुलाब का पौधा इस महीने में खूब फूल देता है। लेकिन, इस पौधे को फूल देने के लिए जरूरी है कि गुलाब का पेड़ हेल्दी रहे। लेकिन, आज हम बात करेंगे कि गुलाब की कटिंग को कैसे लगाएं। इसके कलम लगाने का तरीका क्या है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि बहुत से लोगों को गुलाब की कटिंग ही नहीं करने आती। तो कुछ जानते ही नहीं कि इस पेड़ को कैसे लगाएं और इसकी ग्रोथ कैसे हो। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से। पर उससे जानते हैं गुलाब की कलम किस महीने में लगती है और इसे लगाने का तरीका।
गुलाब की कलम किस महीने में लगाना चाहिए-Best time to grow rose plant from cutting
गुलाब की कलम लगाने के लिए जनवरी और फरवरी का महीना बेस्ट होता है। क्योंकि अगर आप इससे पहले गुलाब की कलम लगा लेंगे यानी बहुत ठंड में तब भी कलम सड़ सकती है। इसके अलावा अगर आप गर्मियों में इस कलम को लगाएंगे तब भी इसकी ग्रोथ नहीं होगी और ये पेड़ खराब हो सकते हैं। तो इसी महीने गुलाब की कलम काटकर लगाएं।
कटिंग से पौधा लगाने का सही तरीका-How to grow rose plant from stem cutting
गुलाब की कटिंग चुनें
कटिंग चुनने के लिए सबसे स्वस्थ और मजबूत पौधे का चुनाव करें और जिनमें कम से कम 6 से 8 इंच का तना हो जिसे आप काट सकें। तने को काटने के लिए एक तेज कैंची का इस्तेमाल करें। अपनी चुनी हुई कटिंग को 45 डिग्री के कोण पर पत्तियों के पहले सेट के ठीक ऊपर से काटने के लिए एक तेज कैंची का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि कम से कम 6 से 8 इंच का तना हो।

रोपण के लिए अपनी कटिंग तैयार करें
आप अपनी कटिंग को काटने के तुरंत बाद मिट्टी में डालने के लिए तैयार हो जाएं। लेकिन अगर आप तैयार नहीं हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप तने को तुरंत पानी में डाल दें ताकि जब तक आप उन्हें लगाने के लिए तैयार न हों, तब तक वे हाइड्रेटेड रहें। इसके अलावा आप इसे एलोवेरा या फिर आलू में भी लगाकर रख सकते हैं।
अगर आप उन्हें लगाने के लिए तैयार हैं, तो गुलाब की कली के पास सबसे ऊपर की पत्तियों को छोड़कर बाकी सभी पत्तियों को हटाना शुरू करें। फिर, अपने सेकेटर्स का उपयोग करके तने के निचले हिस्से में लगभग एक चौथाई इंच ऊंचे छोटे-छोटे कट बनाएं। फिर इसे मिट्टी में लगा दें जहां से जड़ें पैदा होंगी।
जल्दी जड़ें निकालने के लिए क्या करें
अपने तने के निचले हिस्से को रूटिंग हॉरमोन पाउडर में डुबोएं। यह जड़ों की ग्रोथ को प्रोत्साहित करने और इसकी ग्रोथ रेट बढ़ाने में मददगार है। तो बस इसे मिट्टी में लगाएं, इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और फूल आएंगे। आगे जानते हैं फरवरी मार्च में कौन सी सब्जी लगाएं? जान लेंगे तो गर्मियों में नहीं खरीदनी पड़ेंगी ये सब्जियां