Lord Ganesha Names For Baby Boy: हर मां-बाप अपने बच्चों के नाम बेहद सोच-समझकर रखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि नाम का प्रभाव बच्चों के स्वभाव और जीवन पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आपके यहां गणेश चतुर्थी पर किलकारी गूंजी है तो आप बालक का नाम गौरीनंदन के नाम पर रख सकते हैं। यूं तो भगवान गणेश के अनेको नाम हैं। उनके 108 नामों से यहां हम आपके लिए 15 नाम अर्थ सहित लेकर आए हैं। जिसमें से आप अपने बच्चे के लिए नाम चुन सकते हैं।
गणेश चतुर्थी के दिन जन्म लेने वाले बेबी बॉय के लिए नाम
1- अवनीश- सम्पूर्ण विश्व के स्वामी
2- अविघ्ना- बाधाओं को दूर करने वाला
3- भीमा- विशाल और विशालकाय
4- भूपति- देवताओं के भगवान
5- भुवनपति- देवताओं के देवता
6- देवव्रत- जो सभी तपस्याओं को स्वीकार करता है
7- धूम्रवर्ण- धुएं के रंग का भगवान
8- एकाक्षरा- वह एकल शब्दांश का
9- कवीशा- कवियों के गुरु
10- मनोमय- दिलों का विजेता
11- मृत्युंजय- मृत्यु का विजेता
12- शुबान- सर्व मंगलमय प्रभु
13- विघ्नहर- बाधाओं को दूर करने वाला
14- विकट- विशाल और विशालकाय
15- विनायक- सबका प्रभु
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Modak Recipe: गणेश चतुर्थी पर बनाएं ये 5 तरह के मोदक, ट्राई करें स्पेशल मोदक की वेरायटी