Ganesh Chaturthi 2024 Pandals: गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया…इन दिनों हर ओर ये नारा खूब सुनने को मिल रहा है। विघ्नहर्ता गणपति बप्पा एक बार फिर घरों में विराजमान हो चुके हैं और बीते 7 सितंबर से बड़ी ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) का पर्व मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूरी श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है और 10वें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है। वहीं, इस खास मौके पर जगह-जगह पंडाल सजाए जाते हैं और इन पंडालों में किसी उत्सव की तरह गणपति बप्पा का पर्व मनाया जाता है।
ऐसे में अगर इस बार आप भी इस पूजा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यहां हम आपको दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर लगने वाले कुछ ऐसे ही पंडालों के बारे में बता रहे हैं। आप यहां परिवार या दोस्तों के साथ पहुंचकर बप्पा के दर्शन कर सकते हैं।
दिल्ली में इन जगहों पर लगा है गणेश चतुर्थी का पंडाल
बुराड़ी
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी शहर में गणेश चतुर्थी के मौके पर सबसे बड़ा पंडाल सजाया जाता है। इस साल भी यहां बप्पा विराजमान हो चुके हैं और खूब धूमधाम के साथ त्योहार मनाया जा रहा है।
गणेश जी का ये पंडाल उत्तरी दिल्ली के डीडीए ग्राउंड, संत निरंकारी समागम स्थल बुराड़ी बाईपास, आउटर रिंग रोड पर लगा है। यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर 11 सितंबर तक लालबाग का राजा ट्रस्ट दिल्ली की ओर से भव्य कथाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसे में आप यहां पहुंचकर बप्पा की भक्ति में लीन हो सकते हैं।
मयूर विहार
गणेश चतुर्थी के मौके पर महापूजा का हिस्सा बनने के लिए आप मयूर विहार जा सकते हैं। यहां श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर में हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है। इस साल भी यहां ये पर्व खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में बप्पा का भव्य पंडाल सजाया गया है। यहां भी 11 सितंबर तक गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिलने वाली है। ऐसे में आप परिवार के साथ सीपी जा सकते हैं।
पीतमपुरा
इन सब से अलग आप दिल्ली के पीतमपुरा का रुख भी कर सकते हैं। यहां भी लाल बाग का राजा ट्रस्ट द्वारा हर साल धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है। पीतमपुरा में इस खास उत्सव की धूम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर दिन पंडाल में लगभग 25 हजार लोग पहुंचते हैं।