इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 2 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। गणेश जी को दुर्वा सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए उनपर कम से कम 21 दूब नित्य चढ़ानी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि धर्मशास्त्रों में लिखा है कि 21 दूब चढ़ाने से 21 प्रकार के दुखों को नष्ट कर मोक्ष दिलाती है। हिंदू धर्म के लोगों के लिए गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। हर साल भाद्रपद मास में गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी के पर्व के मौके पर सुनिए बप्पा के ये शानदार भजन और आरती
1. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
2. गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
आज घर-घर विराजेंगे गणपति, जानिए मूर्ति स्थापना का सही मुहूर्त, पूजा विधि और संबंधित सभी जानकारी
3. भगवान् श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
Highlights
May the power of Deva Shree Ganesha
Destroy your sorrows
Enhance your happiness
And create goodness all around you!
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
GANPATI BAPPA MORAIYA
Wishing you happiness as big as Ganesh’s appetite
life is long as his trunk trouble as small as his mouse
and moments as sweet as his laddus
Sending you wishes on Ganesh Chaturthi!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
Happy Ganesh Chaturthi
May Lord Ganesha gives you
A rainbow for every storm;
A smile for every tear;
A promise for every care;
And an answer to every prayer!
Happy Ganesh Chaturthi 2019
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
आते बड़े धूमधाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूमधाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी पर कम से कम 21 दूब नित्य चढ़ानी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि धर्मशास्त्रों में लिखा है कि 21 दूब चढ़ाने से 21 प्रकार के दुखों को नष्ट कर मोक्ष दिलाती है।
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2019!
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2019
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2019
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!