Friendship Day 2021 Date in India: हर व्यक्ति के जीवन में उनके दोस्तों की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। दोस्त लोगों के राजदार और सुख-दुख के साथी होते हैं। दोस्ती की व्याख्या करना मुमकिन नहीं है लेकिन दोस्तों को उनकी वैल्यू बताना बेहद जरूरी है। ऐसे में एक दिन है जिसे दोस्तों के नाम किया गया है, वो है फ्रेंडशिप डे। साल 2021 में ये दिन 01 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं इसका इतिहास –

जैसे मदर्स डे मां और फादर्स डे पिताओं को समर्पित होता है, ठीक वैसे ही फ्रेंडशिप डे दोस्तों को डेडिकेटेड होता है। अगर इसे मनाने की शुरुआत की बात करें तो दो किस्से प्रचलित हैं।

कहते हैं कि साल 1935 में अमेरिका में एक शख्स की मौत हो गई थी जिसका दोष सरकार पर लगा था। अपने दोस्त की मौत से आहत होकर एक दूसरे व्यक्ति ने भी खुदकुशी कर ली थी। माना जाता है कि अमेरिका में इस दिन को ही फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाने लगा।

वहीं, ऐसा भी कहते हैं कि साल 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने फ्रेंडशिप डे मनाने के सुझाव के साथ उन्होंने इस दिन अपने दोस्तों को गिफ्ट्स व ग्रीटिंग कार्ड भेजा था।

क्या है इस दिन का महत्व: बगैर दोस्तों के जीवन में खालीपन आ जाती है। जिंदगी को खुशनुमा बनाने में दोस्तों का बहुत बड़ा हाथ होता है। एक सच्चा दोस्त खुशी-ग़म, जीवन के हर पहलू में साथ निभाता है। फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने से माना जाता है कि दोस्ती का रिश्ता मजबूत होता है। कहते हैं कि मित्रता दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच प्यार, बंधुत्व और शांति को बढ़ाने का होता है।

विभिन्न देशों में अलग-अलग दिन पर मनाया जाता है: भारत के अलावा मलेशिया में भी फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। वहीं, मेक्सिको, वेनेजुएला, एस्टोनिया और इक्वाडोर में 14 जुलाई को मित्रता दिवस मनाया जाता है। पाकिस्तान में ये दिन 19 जुलाई को आता है। अर्जेंटीना, ब्राजील, स्पेन और उरुग्वे में इस दिन को 20 जुलाई को मनाया जाता है। इसके अलावा, बोलीविया में 23 जुलाई और फिनलैंड में 30 जुलाई को ये खास दिन मनाया जाता है।