Friendship Day 2020 Date in India: अगस्त के पहले रविवार को देश में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है जो इस साल 2 तारीख को मनाया जाएगा। बच्चे से लेकर बड़े इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि अपने दोस्तों को उनकी अहमियत बता सकें। मित्रता दिवस का ये मौका हर इंसान के लिए खास होता है। कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे लोग खुद से बनाते हैं। खून का तो नहीं पर दोस्तों के दिल एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। जीवन के हर फेज में, दुख और सुख में, एक-दूसरे के साथ बातें साझा करने के लिए दोस्ती जरूरी है। दुनिया के कई देशों में अलग-अलग दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और कई बार पार्टी भी करते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
कब-कब मनाया जाता है: भारत में जहां दोस्ती का ये दिन अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है, ठीक वैसे ही मलेशिया में भी इसी दिन मित्रता दिवस मनाया जाता है। दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इस दिन को मनाने की परंपरा है, वेनेजुएला, मेक्सिको, एस्टोनिया, मेक्सिको और इक्वाडोर में 14 जुलाई को मनाया जाता है। पाकिस्तान में 19 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। अर्जेंटीना, ब्राजील, स्पेन और उरुग्वे में इस दिन को 20 जुलाई को मनाया जाता है। इसके अलावा, बोलीविया में 23 जुलाई और फिनलैंड में 30 जुलाई को ये खास दिन मनाया जाता है।
कैसे मनाते हैं इस दिन को लोग: रविवार के दिन फ्रेंडशिप मनाया जाता है, जिससे लोगों का उत्साह दोगुना हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग वीकेंड के दिन छुट्टी का आनंद उठाते हैं। ऐसे में रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे पड़ने से ये लोगों के लिए सोने पर सुहागे जैसी बात हो गई। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स, गिफ्ट्स और फ्रेंडशिप बैंड्स देते हैं। साथ ही, अपने दोस्तों से जिंदगी भर दोस्ती निभाने का वादा भी करते हैं। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अपने फ्रेंड्स और कलीग्स के साथ मूवी देखने या फिर डिनर करने का प्लान बना सकते हैं।
पहली बार कब हुई शुरुआत: माना जाता है कि सन् 1935 में अमेरिकी सरकार ने एक आदमी की हत्या कर दी थी। इस बात की जानकारी जैसे ही उस व्यक्ति के दोस्त को लगी तो आहत होकर उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली। तब से अमेरिकी सरकार ने इस दिन को मित्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। वहीं, दूसरे किस्से के अनुसार 1930 में जोएस हाल नाम के एक बिजनेसमैन ने अपने दोस्तों को तोहफे और कार्ड्स देकर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत की थी।

