Friendship Day 2019, 4 August, quotes,Images: दोस्ती लाइफ की सबसे अच्छी चीज होती है और आप अपने दोस्त से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं। दोस्तों से आप उन बातों को भी शेयर कर सकते हैं जो आप अपने भाई-बहन या फिर माता-पिता से भी नहीं कर पाते हैं। लेकिन आजकल लोग सोशल मीडिया पर अधिक दोस्त बनाने लगे हैं चाहे फेसबुक हो या ट्वीटर हो या फिर इंस्टाग्राम हो। इनमें से कई अच्छे दोस्त बन जाते हैं तो कई आपकी दोस्ती का फायदा उठाते हैं। ऐसे में आपको अपनी सोशल मीडिया पर होने वाली दोस्ती को लेकर सतर्क रहना चाहिए ताकि आपकी जिंदगी प्रभावित ना हो। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है ताकि कोई आपकी दोस्ती का फायदा ना उठा सके।

मिलने से पहले सोच लें:
सोशल मीडिया वाले दोस्तों से मिलने से पहले आप उनके बारे में सारी बातें अच्छी तरह जान लें। ऐसा ना हो कि आपके मिलने के बाद वह आपके साथ ऐसा कुछ करें जो आपके जीवन के लिए खराब हो या जिससे आपकी जिंदगी नकारात्मक तरीके से प्रभावित हो जाए।

जल्दी दोस्ती ना बढ़ाएं:
सोशल मीडिया पर बनें दोस्तों से एक सामान्य दूरी बनाकर रखें। अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को थोड़े समय में ही शेयर ना करने लगें। ऐसा करने से वह आपका फायदा उठा सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आप इस बात को जानने की कोशिश करें कि क्या वह सच में आपका भला चाहते हैं।

तुरंत भरोसा ना करें:
एक अच्छे दोस्त और सोशल मीडिया पर दोस्त में बहुत फर्क होता है। अच्छे दोस्त से आप बिना किसी डर के अपने दिल की बात बता सकते हैं। लेकिन यदि आपका कोई सोशल मीडिया वाला दोस्त है तो आप भूलकर भी उनपर तुरंत भरोसा ना करें। जल्दी भरोसा करना आप पर भारी पड़ सकता है।

पैसों से मदद ना करें:
कई बार सोशल मीडिया पर लोग दोस्ती इसलिए भी करते हैं ताकि वह आपसे पैसों से जुड़ी मदद ले सकें। लेकिन यह आपको समझना होगा कि वह आपका फायदा उठा रहे हैं या सही में उन्हें पैसों की या किसी जरूरी चीज की जरूरत है। कई बार ऐसा भी होता है कि वह आपके पैसे लेकर भाग जाते हैं। तो आपको सतर्क रहने की पूरी जरूरत है।