Men’s fashion: जब आप शर्ट या टीशर्ट लेने जाते हैं तो आप क्या सोचकर जाते हैं? क्या कभी आपने इस लिहाज से सोचा है कि आप पर कौन से कॉलर की शर्ट अच्छी लगेगी। दरअसल, शर्ट की कॉलर आपके कंधे के हिसाब से या फिर आपको गले के मोटापे के हिसाब से आपको तय करना चाहिए। फिर आपको दुकान पर जाकर उसी हिसाब के कॉलर वाली शर्ट (How to choose your shirt collar in hindi) खरीदनी चाहिए। तो आइए जानते हैं फ्रेंच कॉलर और चाइनीज कॉलर में क्या फर्क होता है और आपको कब क्या पहनना चाहिए।

फ्रेंच और चाइनीज कॉलर का फर्क-What is the difference between French and Chinese collar

फ्रेंच कॉलर क्या है-What is French collar

शर्ट के कॉलर में फ्रेंच कॉलर क्लासिक है। इसकी विशेषता है इसके चौड़े आकार और नुकीले कॉलर। ये हर मौके के लिए सही मानी जाती है क्योंकि ये फॉर्मल भी है और आप इसे कभी भी, कहीं भी पहनकर जा सकते हैं। यहां तक ​​कि पुरुषों की बो टाई के साथ भी ये अच्छी लगती है। इसके अलावा अगर आपका गला मोटा हो या पतला तब भी ये कॉलर अच्छा लगता है।

चाइनीज कॉलर क्या है-What is Chinese collar

इसे अक्सर पारंपरिक कॉलर वाली नियमित शर्ट की तुलना में अधिक औपचारिक विकल्प माना जाता है और आमतौर पर इसे बिजनेस और फॉर्मल सेटिंग में पहना जाता है। इसे मंदारिन कॉलर भी कहा जाता है। इसे बिना टाई के पहनी जाती है। ये पतले कंधों या गले वाले लोगों पर भी अच्छा लगता है। इसमें कॉलर खड़े होते हैं और V शेप में होते हैं।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको अंतर समझना होगा कि चाइनीज कॉलर मतलब बंद गला वाला कॉलर नहीं होता है। दोनों में अंतर है। बंद गला नेहरू कॉलर हो सकता है क्योंकि इसमें कॉलर बहुत ज्यादा खड़े नहीं होते बस बंद गले वाले होते हैं।

कब कौन सा कॉलर पहनें?

मीटिंग्स जिसमें आपको कोई प्रेजेंटेशन न देना हो या फिर बिजनेस से जुड़ा हुई बातचीत करनी हो तो आप चाइनीज कॉलर पहन सकते हैं। पर अगर आपको कहीं प्रेजेंटेशन देना हो या फिर कोई फॉर्मल इंटरव्यू देनी हो तो आप फ्रेंच कॉलर का चुनाव कर सकते हैं। ये इस मौके लिए बिलकुल परफेक्ट होगा।