fitkari for teeth whitening: मोती जैसे सफेद चमकते दांत चेहरे की सुंदरता बढ़ा देते हैं। वहीं मजबूत मसूड़े होने से ओरल हेल्थ सही रहती है। आजकल गलत खानपान और साफ-सफाई का ध्यान न रखने पर अक्सर लोग कई तरह की ओरल हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान रहते हैं।

ऐसे में बार-बार डेंटिस्ट के पास जाने की बजाए आपको घर पर ही दांतों और मसूड़ों को मजबूत करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। इसमें फिटकरी वाला मंजन आपकी मदद कर सकता है। क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण हैं। इस मंजन को करने से दांत न केवल साफ होते हैं बल्कि मसूड़े भी स्वस्थ्य रहते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने और मंजन को करने का सही तरीका।

इस तरह बनाएं फिटकरी से मंजन

फिटकरी से मंजन बनाने के लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर पाउडर तैयार कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा बेकिंग पाउडर मिक्स करें। लास्ट में इसमें टूथपेस्ट मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें। मंजन को आप दूसरे तरीके से भी बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को पानी में गाढ़ा होने तक उबालें। फिर इसे किसी डिब्बे में स्टोर कर लें। जरूर के मुताबिक इस्तेमाल करें।

फिटकरी के मंजन से दांत साफ करने का सही तरीका | How to clean teeth with Fitkari

फिटकरी के मंजन को आपको रात में इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए टूथब्रश लें। ब्रश की मदद से मंजन को करें। पूरी तरह से दांतों को स्क्रब करते हुए इसकी सफाई करें। इस दौरान आगे के दांतों के साथ पीछे के दांतों का भी साफ करें और इनकी जड़ों को भी।

फिटकरी के मंजन करने से मिलेगा ये फायदा

इससे दांतों में जमा गंदगी के साथ पीली परतों की भी सफाई होगी और सड़न से भी बचाव होगा।
इस मंजन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इससे दांतों को सड़न से लड़ने में मदद मिलती है।
यह कैविटीज को रोकता है और मसूड़ों को मजबूत बनाता है।
मसूड़ों से खून आने की समस्या (bleeding gums) को रोकने में मदद करता है।
फिटकरी मुंह के छालों के लिए कारगर तरीके से काम करता है।
फिटकरी में कसैले और हेमोस्टैटिक गुण इंफेक्शन होते हैं।
इससे दर्द और सूजन को कम करके मुंह के छालों को दोबारा होने से भी रोकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: