अक्सर लोग घर को सजाने के लिए महंगे फर्नीचर लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में उनमें दीमक लग जाए तो लाखों का नुकसान हो जाता है। लकड़ी के फर्नीचर को लंबे समय तक सुरक्षित रखना बेहद मुश्किल होता है। दीमक इन फर्नीचर को अंदर से खोखला कर बना देते हैं, जिसके कारण फर्नीचर की लाइफ कम हो जाती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से आप अपने फर्नीचर में लगे दीमक को खत्म कर सकते हैं और उन्हें खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वह उपाय-
पानी लगने से बचाएं: घर में जहां भी फर्नीचर रखा हो, वहां आस-पास पानी ना जमने दें। घर के नाली को हमेशा साफ रखें। दीमक आमतौर पर नमी वाली जगहों पर ही पनपते हैं। इसके अलावा घर में सीलन की समस्या हो तो उसे दूर करें। सीलन को दूर करने के लिए के खिड़की-दरवाजे खुले रखें।
मिट्टी का तेल: मिट्टी का तेल भी दीमक खत्म करने का एक बेहतर उपाय है। इसलिए सप्ताह में कम से कम एक बार आप अपने घर के सारे फर्नीचर को मिट्टी के तेल से साफ करें। इसकी कड़वाहट दीमक को नष्ट कर देती है।
धूप में सूखाएं: दीमक अंधेरी जगहों पर पनपते हैं। ऐसे में जब भी आपके फर्नीचर में दीमक लग जाएं तो आप उन्हें धूप में सूखाएं। धूप की गर्माहट और रोशनी से सारे कीड़ें और दीमक नष्ट हो जाते हैं। दीमक लगने पर फर्नीचर को धूप में कम से कम 2-3 दिन तक रखें।
नीम और करेला: दीमक को खत्म करने के लिए आप कड़वी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फर्नीचर वाली जगहों पर आप नीम के पत्ते डाल सकते हैं या फिर नीम और करेले को पानी में उबालकर, उस पानी से सारे फर्नीचर को साफ कर सकते हैं। नमी की पत्तियों की महक से भी दीमक नष्ट हो जाते हैं।
नमक: दीमक नष्ट करने के लिए नमक भी एक बेहतर विकल्प होता है। जहां भी आपको अपने फर्नीचर में दीमक दिखाई दे, वहां आप नमक डाल दें। नमक दीमक को धीरे-घीरे गलाने लगता है और वह कुछ ही समय में वह खत्म हो जाते हैं।
साबुन का पानी: दीमक को खत्म करने के लिए आप साबुन के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 4 कप पानी में आप डिश सोप घोलें और इस घोल से रोज अपने फर्नीचर की सफाई करें। इससे दीमक आसानी से खत्म होने लगते हैं।
