गर्मी के मौसम में तेज धूप, पसीना, धूल-मिट्टी और डिहाइड्रेशन के कारण स्किन काफी डल हो जाती है, जिसके कारण त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक भी खो देती है। अगर आपकी भी त्वचा बेजान, रूखी और डल हो गई है, तो चिंता की जरूरत नहीं है।
दरअसल, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉक्टर रोबिन शर्मा ने हाल ही में एक देसी नुस्खा शेयर किया है, जो न केवल स्किन को ग्लोइंग बनाता है, बल्कि इससे झुर्रियां भी ठीक होती हैं। इसको आप अपने घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। यह चेहरे को चमकदार तो बनाता ही है, साथ ही साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
कैसे तैयार करें देसी नुस्खा?
डॉक्टर रोबिन शर्मा के मुताबिक, इस देसी नुस्खे को तैयार करने के लिए आप फ्लैग सीड्स यानी अलसी के बीज को दो चम्मच लें और अब इसको एक कप पानी में उबालें। इसको इतना उबालें कि पानी जेल जैसा हो जाए। अब इसको छान लें और इसमें हल्का एलोवेरा जेल और दो विटामिन E के कैप्सूल को मिलाएं। इस तरह आप सबको मिक्स करने के बाद चेहरे और बालों में भी लगा सकते हैं।
स्किन पर कैसे करें उपयोग
अगर आपकी त्वचा पर झुर्रियां आ गई हैं और स्किन भी डल हो गई है, तो यह देसी नुस्खा आपके बहुत काम का है। आप इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें। कुछ समय के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस मिश्रण को लगाने के बाद पहली बार में ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
गांठ बांध लें भीष्म पितामह की कही ये 10 बातें, हर मुश्किल घड़ी में मिलेगी हिम्मत
बालों के लिए भी है फायदेमंद
आप इस मिश्रण को बालों में भी लगा सकते हैं। अगर आपके बाल रफ और ड्राई हो गए हैं, तो यह काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके उपयोग से बालों में नेचुरल शाइन भी आ जाएगी।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।

