fitkari with curd benefits: दही में फिटकरी मिलाकर लगाना स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में कमी ला सकता है। दरअसल, फिटकरी की बात करें तो ये स्किन क्लींनजिंग में मददगार है। असल में ये त्वचा के अंदर पोर्स में जाकर इनमें जमा गंदगी को डिटॉक्स करता है और फिर स्किन से जुड़ी समस्याओं में कमी लाता है। पर आज हम इसके अलग तरीके से इस्तेमाल के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि जब आप दही में फिटकरी मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपको क्या फायदे हो सकते हैं। तो जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

दही में मिलाकर लगाएं 1 चुटकी फिटकरी पाउडर-How to apply fitkari with curd

दही में फिटकरी पाउडर मिलाने के लिए आपको करना ये है कि फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बना लें और फिर दही में मिलाकर इसका लेप अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरा स्क्रब करके साफ कर लें। ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें। हफ्ते में 2 दिन आप ये काम करें और आपको ये फायदे नजर आ सकते हैं।

फिटकरी और दही लगाने के फायदे-benefits of applying fitkari with curd

एक्ने में कमी आती है

फिटकरी और दही दोनों एक्टिव इंग्रीडिएंट हैं जो कि इसके बैक्टीरिया को मारते हैं और इन्हें फैलने से रोकते हैं। इससे एक्ने बैक्टीरिया में कमी आती है और चेहरे पर एक्ने का बढ़ना बंद हो जाता है। इस प्रकार से दही और फिटकरी मिलकर चेहरे पर एक्ने को रोकते हैं।

दाग-धब्बों में कमी आती है

दाग-धब्बों को कम करने में फिटकरी और दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। दरअसल, इन दोनों को मिलाकर लगाने से दाग-धब्बों में कमी आती है। ये स्किन के ऊपर सेल्स का सफाया करते हैं और नए स्किन सेल्स को बढ़ावा देते हैं। इससे दाग-धब्बों में कमी आती और फिर त्वचा की रंगत निखरती है।

झाइयों में असरदार

झाइयों के लिए फिटकरी और दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। इन दोनों से बना ये लेप त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करने के साथ स्किन की रंगत सुधारने में मददगार है। इससे स्किन की बनावट सही होती है, त्वचा की रंगत सही होती है और फिर झाइयों में कमी आती है। इस प्रकार से आप स्किन के लिए फिटकरी और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।