Fitkari Face Pack: हर कोई अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। हालांकि, इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता और कई बार इनके साइड इफेक्ट भी होते हैं, जिससे स्किन को काफी नुकसान होने का खतरा रहता है।

वहीं, ग्लोइंग स्किन के लिए आप फिटकरी से फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। फिटकरी चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करती ही है, साथ ही पिंपल्स, ऑयली स्किन और डलनेस की समस्या भी दूर करती है। ऐसे में आप इसका फेस पैक अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

फिटकरी का फेस पैक कैसे बनाएं?

फिटकरी फेस पैक बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आधा चम्मच फिटकरी का पाउडर लें। इसमें एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इन सबको मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस तरह आपका फिटकरी फेस पैक बनकर तैयार हो जाएगा।

चेहरे पर कैसे लगाएं फिटकरी का फेस पैक?

चेहरे पर फिटकरी फेस पैक लगाने के लिए सबसे पहले चेहरा अच्छी तरह धो लें। अब ब्रश या उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे गर्दन पर भी सही से लगाया जा सकता है। लगभग 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका उपयोग कर सकते हैं।

फिटकरी का फेस पैक लगाने के फायदे

  • फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों और पिंपल्स के निशान को हल्का करने में मदद करते हैं।
  • फिटकरी का फेस पैक त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेता है और चेहरे को फ्रेश बनाता है।
  • फिटकरी प्राकृतिक टोनर का काम करती है, जिससे त्वचा टाइट होती है और झुर्रियों की समस्या कम होती है।