दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है। इस मौके पर बच्चे सबसे ज्यादा इंज्वाय करते हैं। दिवाली के मौके पर बच्चों को सबसे ज्यादा मजा पटाखें जलाने में आता है। हालांकि पटाखों के अंधाधुन जलने का खामियादा हम सभी को झेलना पड़ता है। दिवाली के पटाखें प्रदूषण को बढ़ाते हैं जिससे सांस तक लेना दूभर हो जाता है। पटाखों का धुंआ स्किन एलर्जी और आंखों को नुकसान पहुंचाता है। बच्चों को पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में कितना भी समझाएं लेकिन उनकी जिद रहती है कि वो पटाखें जरूर फोड़ेंगे। दिवाली पर बच्चों को पटाखों से जलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है।

अक्सर बच्चे फुलजड़ी या पटाखें जलाते हैं तो चिंगारियों की लपटे उनकी स्किन को नुकसान पहुंचा देती है। पटाखों से जलने पर स्किन में दर्द, सूजन और जलन होती है। ऐसे में तत्काल प्राथमिक उपचार करने की जरूरत होती है। अगर समय पर उपचार नहीं किया जाए तो परेशानी बढ़ भी सकती है। दिवाली के मौके पर अगर आपका बच्चा भी पटाखे जलाने में जल जाता है तो आप तुरंत उसकी जलन को दूर करने के लिए फर्स्ट एड ट्रीटमेंट करें ताकि उसे जलन से राहत मिले। आइए कुछ उपायों के बारे में बताते हैं जो स्किन जलने पर तुरंत राहत दिला सकते हैं।

ठंडा पानी डाले बर्फ लगाने की गलती नहीं करें:

अगर पटाखों से स्किन जल जाए तो स्किन पर बर्फ लगाने की गलती नहीं करें। जले पर बर्फ लगाने से ब्लड क्लॉटिंग का खतरा रहता है। स्किन का जो भी हिस्सा जला है वहां ठंडा पानी डालें।
अगर हाथ या पैर पर पटाखों की चिंगारियां लगी है तो उस हिस्से को ठंडे पानी में कुछ देर रखें बच्चे को राहत मिलेगी।

शहद दिलाएगा जलन से राहत:

दिवाली के मौके पर अगर आपके लाडले का हाथ जल जाता है तो आप स्किन पर शहद लगाएं। बर्न स्किन पर शहद लगाने से आराम मिलता है। शहद स्किन में होने वाली जलन को कम करता है और घाव को जल्दी भरता है।

नारियल तेल करेगा स्किन का उपचार:

स्किन जलने पर नारियल तेल बहुत ही असरदार साबित होता है। ये स्किन की जलन को कम करता है और स्किन पर जलने के निशान को भी दूर करता है। औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का तेल स्किन पर टॉनिक की तरह काम करता है। अगर बच्चे का हाथ जल जाता है तो उसे ठंडे पानी से वॉश करे और उसके बाद नारियल का तेल लगाएं।

एलोवेरा जेल करेगा स्किन को ठंडा:

एलोवेरा जेल स्किन को कूल रखने में बेहद असरदार है। दिवाली के पटाखों से स्किन बर्न होने पर आप जलन वाली जगह पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। जले पर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन पर फफोले पड़ने का खतरा कम होता है।