Deepavali Mahalakshmi Saree: दीपावली (deepavali 2024 date in india) इस बार 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ऐसे में अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए आप अपनी तैयारी पूरी कर लें। ऐसे में सबसे पहला सवाल ये आता है कि दिवाली के लिए कौन सी ड्रेस बेस्ट है। महिलाओं की बात करें तो ज्यादातर महिलाएं इस मौके पर साड़ी पहनेंगी तो एक सवाल ये आ जाता है कि आजकल फैशन में कौन सी साड़ी चल रही है। तो बता दें कि दिवाली महालक्ष्मी का त्योहार है और इसलिए इस दिन आपको महालक्ष्मी के पसंदीदा रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस लिहाज से महालक्ष्मी साड़ी आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
महालक्ष्मी को कौन सा रंग पसंद है-Favourite colour of goddess lakshmi
महालक्ष्मी के पसंदीदा रंगों की बात करें तो उन्हें 3 तीन रंग बहुत पसंद है। पहला लाल, दूसरा गोल्डन कलर यानी सुनहरा और तीसरा हरा। मां को आपने हर फोटो में इन 3 रंगों में देखा होगा। महालक्ष्मी की जहां भी तस्वीर देखी जाती है मां इन्हीं 3 रंगों में नजर आती हैं। तो आपको भी इन्हीं तीन रंगों का चुनाव करते हुए साड़ी पहनना या सूट पहनना चाहिए। हालांकि, अगर आप कोई खास साड़ी खोज रही हैं तो ये साड़ी आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
दीपावली पर पहनें महालक्ष्मी साड़ी-Mahalakshmi Saree for diwali 2024
महालक्ष्मी साड़ी असल में साउथ इंडियन साड़ी है जो कि खासतौर पर लाल, पीला, हरा और गोल्डन रंगों के धागों से तैयार की जाती हैं। असल में ये सिल्क साड़ियां हैं जिसमें महालक्ष्मी के पैटर्न बने रहते हैं। ये साड़ी दूर से ही देखने में खूबसूरत नजर आती है। इसमें आपको कोल्हापुरी साड़ी में भी ये डिजाइन मिल सकती है जो कि बेहद खूबसूरत लगती है। तो आप इस दिवाली इस महालक्ष्मी साड़ी को पहन सकती हैं।
साथ में पहनें महालक्ष्मी हार
आप इसके साथ कुछ साउथ इंडियन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं जो कि इसकी खूबसूरती बढ़ाने में मददगार है। आपको ऑनलाइन ये तमाम चीजें मिल जाएंगी जिन्हें आप खरीद सकती हैं। तो बस तैयारी कर लें और दिवाली पर खूबसूरती के साथ महालक्ष्मी की तरह तैयार होकर उनकी पूजा करें।
