भारतीय परंपराओं में साड़ी का बहुत महत्व है। शादी के बाद ज्यादातर महिलाएं साड़ियां ही पहनती हैं। हालांकि बदलते वक्त और ट्रेंड के कारण आज साड़ी के फैब्रिक्स और उनके स्टाइल में भी बदलाव आ गया है। शादी और पार्टियों में आज महिलाओं के साथ-साथ लड़कियां भी स्टाइलिश अंदाज में अलग-अलग तरीकों से साड़ियां पहनती हैं। साड़ी ना सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देती है बल्कि यह आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाती है।
हालांकि बनारसी साड़ियां दिखने में जितनी खूबसूरत होती हैं, उतनी ही वह महंगी भी होती है। ऐसे में उनका रख-रखाव करना बेहद ही जरूरी हो जाता है। अगर बनारसी साड़ियों की देखभाल अच्छे से नहीं की जाती तो यह समय के साथ खराब हो सकती हैं। लेकिन इनकी सही ढंग से देखभाल करने पर ये साड़ियां सालों-साल चलती हैं और इनकी चमक यूं ही बरकरार भी रहती है।
रखें सबसे अलग: बनारसी साड़ी को हमेशा अलमारी में सभी कपड़ों से अलग रखना चाहिए। आप इसे हल्के पेपर में लपेकर इन्हें रख सकती हैं। बता दें कि बनारसी साड़ी का कपड़ा बेहद ही हल्का होता है, कई बार यह दूसरे कपड़ों के साथ घिस जाता है। इससे फैब्रिक एक्सपर्ट्स भी साड़ी को सबसे अलग रखने की सलाह देते हैं। साथ ही बनारसी साड़ी को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां पर बिल्कुल भी रोशनी ना जाती है। क्योंकि रोशनी से साड़ी खराब हो सकती है।
पहनने के बाद हमेशा करवाएं ड्राइक्लीन: बनरासी साड़ी को कभी भी हाथ से घर पर नहीं धोना चाहिए। इससे पार्टी या फिर शादी में पहनने के बाद हमेशा ड्राईक्लीन करवाना चाहिए। अगर आप साड़ी में ड्राइक्लीन नहीं करवाना चाहतीं तो आप घर में ही हल्के हाथों से ठंडे पानी से साड़ी को धो सकती हैं।
जिद्दी दागों को ऐसे मिटाएं: बनारसी साड़ी में लगा दाग आसानी से नहीं मिटता। साड़ी में जूस, आइसक्रीम और चाय के दाग मिटाने के लिए आप पेट्रोल या फिर प्रोटीन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
साड़ी पर सावधानी से करें प्रेस: बनारसी साड़ी पर प्रेस करने के लिए तापमान को हमेशा कम रखें, क्योंकि अधिक तापमान से साड़ी जल सकती है।