Dulhan Bichiya Design: शादियां चल रही हैं और आने वाले समय में और भी होंगी। ऐसे में हर नई दुल्हन अपने शादी की तैयारियों में लगी रहती हैं। शादी का एक अभिन्न हिस्सा होता बिछिया जिसके बिना किसी भी दुल्हन का 16 शृंगार पूरा नहीं होता। बिछिया के आजकल काफी सारे डिजाइन आ गए हैं जो कि देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। कुछ ज्वाइंट होते हैं तो कुछ अलग-अलग होते हैं। देखने में ये सब सुंदर लगते हैं और इन्हें पहनने पर पैरों की खूबसूरती बढ़ जाती है। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर पहनें दुल्हन बिछिया के ये डिजाइन।
दुल्हन बिछिया डिजाइन-Dulhan Bichiya Design
जोधा बिछिया डिजाइन-Jodha bichiya design
जोधा बिछिया डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसमें टोपा जैसे डिजाइन होते हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आजकल ये हर पैर की उंगली के लिए आ गए हैं। ये देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। इसमें कई सारे रंग आ गए हैं जो कभी एक ही रंग के होते हैं तो कई अलग-अलग रंगों में होते हैं। इनमें आप अपने पसंद के रंग का चुनाव कर सकते हैं।
ज्वाइंट पैर की बिछिया डिजाइन-Joint bichiya design
ज्वाइंट पैर की बिछिया डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आपक ज्वाइंट बिछिया डिजाइन देख सकते हैं जो कि देखने में बेहद सुंदर नजर आते हैं। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके अलावा आप ज्वाइंट बिछिया के कुछ कलरफुल डिजाइन को भी पसंद कर सकते हैं। इन्हें पहनकर एक दुल्हन के पैर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
दुल्हन मोती बिछिया डिजाइन-Dulhan Bichiya Design
दुल्हन मोती बिछिया डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप इन्हें पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आ सकती हैं। तो इन मोतियों से बने इस डिजाइनर बिछिया को पहनकर आपके पैर और खूबसूरत लग सकते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर पहनें ये बिछिया जो कि आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने और फिर उनके लुक को बेहतर बनाने में मददगार है।
तो अगर आप भी नई दुल्हन बनने वाली हैं या फिर आपके घर में कोई नई दुल्हन बनने जा रही हैं तो ये बिछिया के डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। आगे जानते हैं गुलाबी त्वचा पाने के लिए एक्ट्रेस Bhagyashree खाती हैं ये रायता, खुद बताया फायदे और बनाने का तरीका