Maharashtra day 2024: आज महाराष्ट्र डे है और हम सभी के पास इस राज्य को लेकर तमाम जानकारियां पहले से ही हैं। पर आज हम बात करेंगे यहां की एक ऐसी चटनी के बारे में जिसके साथ यहां के लोग भाकरी, पराठा और समोसा आदि कई प्रकार की चीजों को खाते हैं। इसका नाम है ठेचा (Kolhapuri thecha chutney) या थेचा। दरअसल, कोल्हापुरी ठेचा कुछ खास मसालों और जड़ी-बूटियों से बनाई जाती है। इसमें मुख्य इंग्रीडिएंट है कोल्हापुरी मिर्ची जिसकी अपनी अलग पहचान है। इसका नाम है संकेश्वरी (Sankeshwari)। ये लाल मिर्च गहरे लाल रंग की होती हैं और सबसे तीखी मानी जाती हैं। यह महाराष्ट्र के कोल्हापुर क्षेत्र में ही मिलती हैं और गरम मसाला जैसे अन्य मसाला पाउडर को बनाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।
कोल्हापुरी ठेचा (Kolhapuri thecha chutney)
कोल्हापुरी ठेचा बनाने के लिए आपको चाहिए
-हरी मिर्च या लाल मिर्च
-मूंगफली
-लहसुन
-नमक
कोल्हापुरी ठेचा की चटनी को बनाने के लिए अब एक कड़ाही लें और इसे गैस पर चढ़ाएं। इसमें तेल डालें और थोड़ी देर तक गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हरी मिर्च, मूंगफली और लहसुन डालें। सबको अच्छी तरह से भून लें। इसके बाद आपको करना ये है कि सिलबट्टे पर इन चीजों को डालकर दरदरा करके पीस लें। आप इसे मिक्सर में भी चला सकते हैं। इसके बाद इसमें नमक मिला लें।
कोल्हापुरी ठेचा की चटनी के साथ खाएं ज्वारी भाकरी
कोल्हापुरी ठेचा की चटनी के साथ आमतौर पर लोग ज्वारी भाकरी (jowar bhakri recipe in hindi) खाते हैं। ज्वारी भाकरी, ज्वार से बनी रोटियां हैं जो कि ज्वार को पीसकर, इसके आटे से बनाई जाती हैं। इस रोटी को बनाने के लिए पहले तो ज्वार का आटा लें और इसमें हल्का गुनगुना पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। इसके बाद इस आटे की लोई बनाकर इसकी रोटी बनाएं और फिर किसी आम रोटी की तरह ही इसे तवे पर रखकर पकाएं।
अब इस रोटी में घी या फिर बटर लगाएं और फिर इसे ठेचा के साथ खाएं। तो, अगर आपने कभी कोल्हापुरी ठेचा ट्राई नहीं किया है तो इसे आप ट्राई करें जो कि टेस्टी है और हेल्दी भी। आप घर आए मेहमानों के लिए भी इस चटनी को बना सकते हैं।