Famous Hanuman Temples in Delhi: हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है। पवन पुत्र हनुमान अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। हर सप्ताह का मंगलवार बजरंगबली को समर्पित होता है। ऐसे में हर सप्ताह आने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और अर्चना की जाती है। हालांकि, ज्येष्ठ महीना अपने आप में ही खास होता है। इस महीने का हर मंगलवार विशेष माने जाते हैं। ऐसे में इन सभी मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ के तौर पर जाना जाता है।

बड़े मंगल पर करें हनुमान जी के फेमस मंदिरों के दर्शन

हनुमान जी को समर्पित बड़े मंगल पर आप दिल्ली के कुछ फेमस मंदिरों में जाकर बजरंगबली का दर्शन कर सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के पांच फेमस मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आप बजरंगबली के दर्शन कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस का प्राचीन हनुमान मंदिर- Pracheen Hanuman Mandir, Connaught Place

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर है। प्राचीन हनुमान मंदिर के नाम से फेमस इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। ऐसी मान्यता है कि महाभारत के युद्ध में विजय प्राप्त करने के बाद पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी। इस मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आप यहां मेट्रो से आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है।

करोल बाग हनुमान मंदिर- Karol Bagh Hanuman Mandir

दिल्ली के करोल बाग में हनुमान जी की 108 फीट मूर्ति है। दिल्ली की पहचान बन गई यह मंदिर को आस-पास के इलाकों से देखी जा सकती है। इस प्राचीन मंदिर को झंडेवालान हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष आरती की जाती है।

यमुना बाजार हनुमान मंदिर

पुरानी दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में स्थित यह मंदिर काफी ऐतिहासिक है। इस मंदिर के करीब मरघट होने के कारण इसको मरघट वाले हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति जमीन से करीब 7-8 फीट नीचे है। मंगलवार और शनिवार के दिन यहां भक्तों की भारी संख्या में भीड़ लगती है।

हनुमान मंदिर, जनकपुरी

दिल्ली के जनकपुरी में स्थिति यह प्राचीन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था के केंद्र हैं। यहां पर दूर-दूर से लोग बजरंगबली की दर्शन करने पहुंचते हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन यहां विशेष पूजा की जाती है। भक्त यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं। यहां का निकटतम मेट्रो स्टेशन जनकपुरी वेस्ट है।

रोहिणी का श्री बालाजी बाबोसा मंदिर

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित यह मंदिर हनुमान जी के बाल स्वरूप बाबोसा भगवान को समर्पित है। मान्यता है कि यहां नारियल बांधने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती विशेष धूमधाम से मनाई जाती है। आप यहां बड़े मंगल पर जाकर हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं।