फेसबुक ने अपने ऐप में नोटिफिकेशन फॉरमैट में कुछ बदलाव किए हैं। अब नोटिफिकेशन के अलावा टाइमली इंफॉर्मेशन भी नोटिफिकेशन टैब में देखे जा सकेंगे। इसे आप कस्टमाइज भी कर सकेंगे। टाइमली इंफॉर्मेशन में ये चीजें शामिल होंगी-
-फ्रेंड्स के माइलस्टोन, जैसे- बर्थडे, लाइफ इवेंट्स आदि
-खेल से जुड़े स्कोर, टीवी रिमाइंडर। ये आपके द्वारा लाइक किए गए पेज पर बेस्ड होंगे।
-आने वाले वे इवेंट्स जो आपने ज्वॉयन किया हो।
अगर आप फेसबुक ऐप में लोकशन हिस्ट्री इनैबल करते हैं तो आप जहां हैं, उस जगह से जुड़े नोटिफिकेशन भी अपने टैब में देख सकते हैं। ऐसे नोटिफिकेशन में ये जानकारियां शामिल रहेंगी
-जिस शहर में आप हैं वहां होने वाली गतिविधियां, वहां की खबरें
-मौसम से जुड़ा अपडेट- ताजा हाल और पूर्वानुमान को लेकर अलर्ट
-नजदीकी सिनेमाघरों में चलने वाली फिल्मों की जानकारी नजदीक में स्थित खाने-पीने की जगह से जुड़ी जानकारी, उनके फेसबुक पेज, रिव्यू आदि





