मां बनना एक खूबसूरत एहसास होता है। हर महिला के जीवन में यह काफी अहमियत रखता है। मां बनने के बाद महिलाओं के शरीर में अनेक बदलाव आते हैं। गर्भावस्था के दौरान मोटापा कम करना एक बड़ी समस्या होती है। आइए जानते हैं कि फिल्म अभिनेत्री रही ईशा देओल ने मां बनने के बाद अपना वजन कैसे कम किया।
ईशा ने 17 अक्टूबर 2017 को एक क्यूट बेबी गर्ल राध्या को जन्म दिया था। ईशा और भरत दोनों अपनी बेटी की देखभाल का आनंद ले रहे हैं। राध्या को जन्म देने के बाद फोटोज में ईशा हेल्दी लेकिन खूबसूरत लग रही थी। लेकिन हाल ही इंस्टाग्राम पर आइ फोटोज में वे काफी खूबसूरत और फिट नज़र आ रही थी।
[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राध्या को जन्म देने के बाद ईशा ने अपना वजन कम कर लिया और अपना वहीं खूबसूरत फिगर वापस पा लिया। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा की वे धीरे-धीरे वापस उसी शेप में आ रही हैं। उन्होंने लिखा की हर नई मां को फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए चाहे वह आधे घंटे के लिए ही क्यों ना हो।
ईशा ने लिखा की “मैं जानती हूं की मातृत्व काफी समय लेता है लेकिन फिर भी लड़कियों को बैठना नहीं चाहिए……बाहर निकलो …हम सब एक साथ हैं।”
अपनी खूबसूरत फोटोज़ शेयर करके ईशा अन्य महिलाओं को भी फिट रहने के लिए और वजन कम करने के लिए प्रेरित कर रही है।