Money plant growth tips: मनी प्लांट हम सभी के घरों में होता है। यहां तक कि आपको ऑफिस के डेस्क पर भी मनी प्लांट लगए हुए मिल जाएंगे। लेकिन, आजकल ठंड की वजह से इन पौधों की ग्रोथ प्रभावित हो गई है। ठंड से मनी प्लांट की जड़े सड़ने लगती हैं और इनकी पत्तियां भी खराब हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में आप मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इन फर्टिलाइजर की मदद ले सकते हैं जो कि मनी प्लांट को ग्रो करने में ज्यादा मदद करते हैं। इसके अलावा भी कई टिप्स हैं जिनकी मदद से आप मनी प्लांट को खूबसूरती से बढ़ा सकते हैं। तो जानते हैं इन टिप्स के बारे में विस्तार से।
मनी प्लांट के पानी में मिला दें Epsom Salt Fertilizer
मनी प्लांट के पानी में अगर आप एप्सम सॉल्ट मिला लें तो इस पौधे की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी। तो आपको करना ये है कि
-आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट लें और इसमें थोड़ा सा इनपीके (NPK Powder) मिला लें और इस पानी वाले बॉटल में डाल लें।
-इसके कुछ देर बाद मिलाकर सूरज की रोशनी में रख दें।
-फिर आपको करना ये है कि आप इसमें पौधे को डाल लें और फिर इसे धूप में रखकर छोड़ दें।
-शाम को इसे अपनी जगह पर रख दें।
मनी प्लांट के पानी में मिला दें Vitamin Powder
मनी प्लांट के पानी में आप विटामिन पाउडर मिला सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई सबको एक साथ मिलाकर कूट लें। अब इस पाउडर को मनी प्लांट के पानी में मिला दें। आप देखेंगे कि इस विटामिन से मनी प्लांट की ग्रोथ तेज होगी और इनकी पत्तियां बड़ी-बड़ी और सुंदर निकलेंगी जो कि देखने में खूबसूरत लगते हैं।
इसके अलावा आप मनी प्लांट में में डीएपी खाद के 4-5 दाने डाल सकते हैं। आप इसमें कुछ खास प्रकार के प्लांट फूड भी मिला सकते हैं जो कि इस पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। दरअसल, मनी प्लांट को ग्रोथ के लिए खासतौर से मैग्निशियम और कैल्शियम की जरूरत होती है। ऐसे में आप इन तमाम चीजों की मदद से मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। आगे जानते हैं पौधों में दिखें ये 3 चीजें तो समझें मरने वाला है आपका पौधा, तुरंत करें उपाय