शादियों का सीजन चल रहा है। अब क्योंकि शादी हर किसी की जिंदगी के सबसे खास दिन में से एक होता है, ऐसे में हर कोई शादी के एक-एक फंक्शन को बेहद स्पेशल बनाना चाहता है। वहीं, अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम आ सकता है।

गौरतलब है कि शादी के हर फंक्शन में दुल्हन खूब सजती सवरती हैं और सबसे खूबसूरत दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। वहीं, इस साज-सज्जा में मेहंदी लगाना भी सबसे आम है। खासकर सगाई वाले दिन दुल्हन हाथों में भरी-भरी और खूबसूरत मेहंदी लगाना पसंद करती हैं क्योंकि अंगूठी पहनाते वक्त हर किसी का ध्यान उनके हाथों पर ही होता है।

इसी कड़ी में हम यहां सगाई स्पेशल मेहंदी (Engagement mehndi design 2024) के कुछ बेहद खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। अगर आप भी जल्द इंगेजमेंट करने वाली हैं, तो इन डिजाइन को अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन न केवल आपके हाथों की खूबसूरती को ओर ज्यादा बढ़ा देंगे, बल्कि अंगूठी पहनाते वक्त आपके दूल्हे की नजर भी इनपर टिकी रह जाने वाली है। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

सगाई वाले दिन हाथों में लगवाएं ये मेहंदी डिजाइन-

(P.C- @mehendi_4u/Instagram)
(P.C- @mehendi_4u/Instagram)
(P.C- @mehendi_4u/Instagram)

आप इस तरह के कपल मेहंदी डिजाइन से अपने हाथों को सजा सकती हैं। इंगेजमेंट के दिन पर ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहने वाले हैं।

(P.C- @mehendi_4u/Instagram)

आप इस तरह अपने हाथों पर रिंग वाले मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं।

(P.C- @mehendi_4u/Instagram)

इन सब से अलग आप इस तरह हाथों की बैक साइड पर अपने होने वाले पार्टनर का नाम भी लिखवा सकती हैं। इसे देखकर यकीनन उनके चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ जाएगी।