Eid Outfits for Men, Ethnic Dress Eid 2024: इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना, मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास और पवित्र होता है, जिसे ‘माह-ए-रमजान’ भी कहा जाता है। इस पूरे महीने मुस्लिम धर्म के लोग अल्लाह के नाम के रोज़े रखते हैं, जिसके बाद दसवें महीने यानी ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को ‘मीठी ईद’ का त्योहार मनाया जाता है। बता दें कि रमजान के बाद मनाई जाने वाली इस ईद को ‘ईद-उल-फितर’ के नाम से जाना जाता है। बीती रात यानी 10 अप्रैल को 30 रोज़े पूरे होने के बाद चांद का दीदार किया गया, जिसके बाद आज 11 अप्रैल को धूमधाम के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में त्योहार को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि ईद के दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें त्योहार की बधाई देते हैं, ऐसे में वे खूब सजते-सवरते भी हैं। इस खास मौके पर महिलाओं से लेकर पुरुषों तक, हर कोई सबसे हटकर दिखने की कोशिश में रहता है। वहीं, अगर आप भी ऐसे ही किसी खास लुक की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम खास पुरुषों के लिए ईद स्पेशल कुछ बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडिग स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

शोएब इब्राहिम

(P.C- @shoaib2087/Instagram)

अगर आप पारंपरिक रूप से कुर्ता और पायजामा पहनने की सोच रहे हैं, तो टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। शोएब के ये कुर्ता डिजाइन ईद के मौके के लिए एक दम परफेक्ट रहने वाले हैं। इसके साथ ही अपने लुक और एन्हांस करने के लिए आप सिर पर साफा बांध सकते हैं। ऐसे तैयार होने पर आपको यकीनन खूब तारीफें मिलने वाली हैं।

शाहिद कपूर

(P.C- @shahidkapoor/Instagram)

अगर कुर्ते से अलग कुछ पहनने का मन है और एथनिक लुक भी चाहते हैं, तो आप शाहिद कपूर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आप एक्टर की तरह ट्राउजर के साथ जैकेट स्टाइल कुर्ता पेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्राउजर से मैचिंग दुपत्ता आपके आउटफिट पर हाइलाइट की तरह काम करेगा।

आजकल शॉर्ट कुर्ते भी काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप शाहिद के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ट्राउजर या पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ता पहनें और इसके साथ कोई भी हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा कैरी करें, इस तरह का लुक भी ईद के मौके पर खूब जचने वाला है।

अली गोनी

ब्लैक कुर्ता हर त्योहार के मौके पर परफेक्ट लुक देता है। ऐसे में आप अली गोनी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। इस तरह के हैवी एंब्रॉयडरी पठानी कुर्ते इन दिनों चलन में भी हैं।

अवेज दरबार

अगर आप सबसे हटकर दिखना चाहते हैं, तो अवेज दरबार के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। स्काई ब्लू कलर के एंब्रॉयडरी कुर्ते के साथ सफेद रंग का साफा खूब जचने वाला है।