अरबी में ईद का मतलब दावत या त्योहार होता है। ईद मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। ईद रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर मनाई जाती है। यह तीन दिन तक चलने वाला बड़ा त्योहार है। ईद की नमाज के बाद परिवार साथ मिलकर मीठा खाते हैं। इसलिए इसे मीठी ईद भी कहते हैं। वैसे ईद पर खजूर खाने की परंपरा भी है। भारत में ईद का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा। इस ईद के त्योहार के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर उन्हें मुबारकबाद दे सकते हैं-
Happy Eid-ul-Fitr 2020 Wishes Images, Messages,Quotes
1. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
2. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक।।
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!
Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Messages:
3. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
4. ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।।
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
5. जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
Highlights
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक;
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी.
सूरज की किरणें तारों की बहार;
चांद की चांदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
रमजान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक
वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
रात को नया चांद मुबारक़
चांद को चांदनी मुबारक़
फलक को सितारे मुबारक़
सितारों को बुलंदी मुबारक़
और आपको ईद मुबारक़!
ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का।।
मुबारक हो ईद
दिए जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो…
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानीॉ
ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा
खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।
ईद मुबारक!
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।
जब भी देखें वो तुझे नजरें उठाकर
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
Eid Mubarak
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक
देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।
तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
आपको दिल से ईद मुबारक!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…
तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए।।
आपको दिल से ईद मुबारक!
चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक!