रमजान में पूरे महीने रोजे रखने के बाद ईद-उल फितर मनाई जाती है। इस बार मीठी ईद 25 मई को मनाई जा सकती है। रमज़ान के महीने की आखिरी रात चांद रात के रूप में मनाई जाती है। ईद-उल-फितर के दिन सुबह की नमाज़ का खास महत्व होता है। लोग पारंपरिक कपड़े पहनकर मस्जिद या ईदगाह में नमाज़ पढ़ने जाते हैं। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को घर के अंदर ही नमाज पढ़ना पड़ेगा और इस त्योहार को सेलिब्रेट करना पड़ेगा। इस खास त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दें।
Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Messages, Quotes, Greetings
1. ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।
2. महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक
3. अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाएँ
और आपकी इबादत कबूल करें।।
ईद मुबारक
4. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
5. सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते हैं फूल,
दुनिया की सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें
मुबारक हो ईद
6. ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का।।
मुबारक हो ईद
7. देखा ईद का चाँद तो
मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।