Happy Eid-ul-Fitr 2019 (Eid Mubarak) Wishes Images, Status, Quotes, Wallpapers, SMS, Messages, Photos, Pics: एक लंबे समय से इंतजार के बाद ईद का त्योहार आ चुका है। हर तरफ खुशियां हैं और लोग अपनों को गले मिलकर इस त्योहार का आनंद उठा रहे हैं। ईद के दिन घरों में खूब सारे पकवान और मिठाईयां बनती हैं और अपनों को दावत पर भी बुलाया जाता है। हांलाकि हर देश में ईद अलग-अलग दिन मनाया जाता है और यह पूरी तरह से चांद के निकलने पर निर्भर करता है। केरल और उडुपी के अलावा कर्नाटक में रमजान की शुरुआत 3 जून से ही हो गई थी। इस खास पर्व को और खास बनाने के लिए आप अपनों को कोट्स और मैसेजेज के जरिए जरूर विश करें। इससे इस पर्व को सेलिब्रेट करने का मजा दोगुना हो जाएगा।

“May Allah’s blessings be with you today, tomorrow and always.”
EID Mubarak 2019

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
EID Mubarak 2019

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक।।
EID Mubarak 2019

When my arms can’t reach people close to my heart, I always hug them with my prayers. May Allah’s peace be with you.
EID Mubarak 2019

ईद मुबारक हो आपको।
ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको।।
EID Mubarak 2019

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।।
EID Mubarak 2019