Eid Al Adha 2025: ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। यह इस्लाम धर्म का प्रमुख और बड़ा त्योहार है। यह त्योहार अल्लाह के प्रति पूर्ण समर्पण के तौर पर मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, बकरीद जुल हिज्जा के दसवें दिन उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।

कई लोग बकरीद की तैयारियों में अभी से ही लग गए हैं। वैसे भी इस खास त्योहार पर आउटफिट भी कुछ खास होना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं, जिसको आप बकरीद के मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

फोटोः sayali_fashion_house/instagram

बकरीद के मौके पर आप इस अंगरखा सूट को पहन सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। आप इसके साथ छोटे-छोटे मोटिफ प्रिंट वाले दुपट्टे से मैच कर सकती हैं। दुपट्टा आपकी लुक में चार चांद लगाएगा।

PC- kadhaeeghar/instagram

बकरीद पर आप मस्टर्ड यलो रंग की बारीक कढ़ाई और चमकदार जरी वाली इस सूट को पहन सकती हैं।

फोटोः instagram

आप इस खास दिन पर मखमली सलवार सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी।

sayali_fashion_house/instagram

इस साल कब है बकरीद?

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, बकरीद हर साल जुल हिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाई जाती है। 2025 में बकरीद 6 या 7 जून को मनाई जा सकती है। हालांकि, इसकी तारीख चांद दिखाई देने के बाद ही तय की जाएगी।