दिवाली के त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। हर घर सफाई अभ्यान शुरू हो गया है, जिसके चलते घर के कौने-कौने को चमकाया जा रहा है। इस दौरान अधिकतर लोग अपनी पानी की टंकी भी साफ करते हैं, जिसे लेकर पहले से ही चिंता सताने लगती है। पानी की टंकी को साफ रखना बेहद जरूरी है, यह बात तो सब जानते हैं लेकिन इसमें लगने वाले समय और मेहनत को देखते हुए अक्सर लोग टंकी की सफाई करने से कतराने लगते हैं या इसके लिए प्लंबर का सहारा लेते हैं, जो मिनटों में हजारों का बिल थमाकर चला जाता है। वहीं, अगर इस साल आप इस बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी कमाल की टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद आप बेहद कम समय में आसानी से पानी टंकी में जमी काई और गंदगी को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर कितने समय के अंतराल में पानी की टंकी की सफाई करना जरूरी हो जाता है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें, तो अगर आपकी टंकी पूरी तरह से कवर है और आपके यहां पानी की क्वालिटी ज्यादा खराब नहीं है, तो भी आपको हर 6 महीने में एक बार टंकी की सफाई जरूर कर लेनी चाहिए। समय के साथ बंद टंकी में भी बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है, जो आपको गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकते हैं।

जल्दी सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स

फिटकरी

मिनटों में सफाई करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 3-4 फिटकरी के टुकड़े लेकर उसे पानी की टंकी में डाल दें और करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। तय समय बाद आप देखेंगे की पानी के अंदर मौजूद काई और गंदगी टंकी की सतह पर जमना शुरू हो जाएगी। इससे सफाई करना आसान हो जाता है। सारी गंदगी नीचे जमने पर अब टंकी को खाली कर लें और फिर नीचे बची गंदगी को साफ कर एक बार फिर टंकी में साफ पानी भर लें।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी जल्दी सफाई में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए इस कैमिकल को 20 मिनट तक टंकी में डालकर छोड़ दें। तय समय बाद आप देखेंगे की गंदगी टंकी की दीवारों से फूलकर खुदबखुद बाहर आने लगी है, तब टंकी में मौजूद पानी को बहा दें और किसी साफ कपड़े की मदद से एक बार अंदर से उसे साफ कर लें। ठीक ढंग से सफाई हो जाने के बाद एक बार फिर टंकी में साफ पानी भर लें।

डिशवॉश और नमक

टंकी को साफ करने के लिए आप डिशवॉश और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में इन दोनों की चीजों को अच्छी मात्रा में लेकर पानी की मदद से एक पेस्ट तैयार कर लें। टंकी के पानी को पूरी तरह से खाली करने के बाद किसी कपड़े या ब्रश की मदद से टंकी की दीवारों और सतह पर इस पेस्ट को लगागर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से टंकी को धो लें। इस तरह भी आप आसानी से सफाई कर सकते हैं।

डिटर्जेंट और बेकिंग सोड़ा

अगर आपकी टंकी अधिक बड़ी है, तो उसकी सफाई के लिए एक बाल्टी में गर्म पानी लें, उसमें कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट, 7 से 8 चम्मच बेकिंग सोडा और नमक मिला लें। इसके बाद टंकी को खाली कर कपड़े या ब्रश की मदद से इस पानी से उसकी सफाई करें, इससे भी गंदगी जल्द साफ हो जाएगी।