How To Fix Dry Nail Polish: लड़कियों को अक्सर आउटफिट्स से मैचिंग नेल पॉलिश लगाने का शौक होता है। ऐसे में उनके पास नेल पॉलिश का ढेर सारा कलेक्शन हो जाता है। इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल न करने से ये रखे-रखे ही सूख जाती हैं या फिर गाढ़ी हो जाती हैं। ऐसे में इन्हें लगाने पर फिनिशिंग नहीं आती है। ऐसे में महिलाएं उन्हें हटा देती हैं। लेकिन आप कुछ आसान हैक्स को फॉलो करके सूखी हुई नेल पॉलिश को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं। ऐसा करने से आपको इन्हें फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ आप अपनी फेवरेट नेल पॉलिश को लंबे समय तक यूज कर पाएंगी।

फ्रिज में नहीं धूप में रखें

बहुत सारी महिलाएं नेल पॉलिश को फ्रिज में रख देती हैं। यह भी एक कारण है नेल पॉलिश के जल्दी गाढ़ा होने का। ऐसा करने से उसमें थक्के बनने लग जाते हैं। नेल पॉलिश अगर गाढ़ी होती दिख रही है तो उसे एक बार तेज धूप में करीब 30 मिनट के लिए रख दें। इससे ये दोबारा इस्तेमाल करने लायक बन जाएगी।

इस तरह मिलाएं थिनर

गाढ़ी या सूखी नेल पॉलिश को सही करने के लिए आप उसमें थिनर भी मिला सकते हैं। इसके लिए उसमें आप दो से तीन बूंदें थिनर की मिलाएं। फिर नेल पॉलिश की बॉटल को हाथों की हथेलियों के बीच में रखकर उसे रब करें। ऐसा करने से यह दोबारा इस्तेमाल करने लायक हो जाएगी।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: फैशन टिप्स: पुरानी साड़ी-ब्लाउज को एकदम नया लुक देने के 5 शानदार तरीके