करवाचौथ का त्योहार कल यानि 13 अक्तूबर को है। इस दिन सुहागन औरतें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास करते है। इस दिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करती है। हाथों की मेहंदी से लेकर माथे का सिंदूर तक श्रृंगार की हर चीज का ध्यान रखती है। इस दिन महिलाएं अपने लिबास और मेकअप को लेकर बहुत ज्यादा सोचती है। पूरे महीने इस दिन सजने संवरने के लिए प्लानिंग करती रहती है। ड्रेस से लेकर मैचिंग ज्वैलरी और मेकअप के सामान पर उनका सबसे ज्यादा ध्यान रहता है।

इस दिन महिलाएं ऐथनिक ड्रेस पहनती है और उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और मैचिंग मेकअप भी करती है। कुछ महिलाएं तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं तो कुछ घर में खुद ही तैयार होती है। इस करवाचौथ पर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ड्रेस के मुताबिक ही अपना मेकअप करें। तरीके से किया गया मेकअप आपके चेहरे पर पुता हुआ नहीं दिखता और आपका चेहरा भी खूबसूरत दिखता है। इन दिनों दो तरह का मेकअप काफी ट्रेंड में है, पहला गोल्डन ग्लिटरी मेकअप और दूसरी न्यूट्रल टोन मेकअप। आप अपनी पसंद और स्किन टोन के हिसाब से मेकअप का चुनाव कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि करवाचौथ पर ड्रेस के मुताबिक कैसा करें मेकअप।

साड़ी के साथ करें ऐसा मेकअप:

करवाचौथ पर ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। सिल्क साड़ी देखने में बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लगती है। खास मौके पर इस साड़ी में आप खास दिखती हैं। आप करवा चौथ के खास मौके पर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनें। बालों में गजरा लगाएं। साड़ी के साथ मेकअप की बात करें तो आप डार्क मेकअप करें। चेहरे को क्लींजर से साफ करें और फिर चेहरे पर कंसीलर लगाएं।

चेहरे की बेस बनाने के लिए अपनी स्किन के मुताबिक फाउंडेशन लगाएं। आप अपनी साड़ी के मुताबिक डार्क रंग का ब्लश करें। आप ब्लैक स्मोकी आई मेकअप करें और रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं। रात में डार्क मेकअप खूबसूरत दिखता है। आप मेकअप को डार्क दिखाने के लिए डार्क रेड, मेहरून या फिर औरेंज रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

लहंगा या शरारा पहन रही हैं तो ऐसे हो तैयार:

आपका पहला करवाचौथ है और आप लहंगा या शरारा पहन रही है तो लहंगे के मुताबिक अपना मेकअप करें। लहंगे के साथ आप अपनी शादी की चूड़ियां और ज्वैलरी भी पहन सकती हैं। लहंगे के साथ आप गले में सुंदर नेकपीस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ न्यूड या लाइट मेकअप करें। मेकअप को कम्पलीट लुक देने के लिए आप ब्राइट रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं। आप चाहती हैं कि मेकअप लम्बे समय तक चेहरे पर टिका रहे तो मेकअप फिक्सर से मेकअप को सेट कर सकती हैं।

सूट पहन रही हैं तो इस तरह करें खुद को तैयार:

आप अगर करवाचौथ पर सूट पहन रही है तो उसके हिसाब से ही मेकअप भी प्लान करें। इस दौरान अनारकली सूट काफी ट्रेंड में हैं। आप करवाचौथ पर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं। अनारकली सूट के साथ लॉन्ग झुमके और मैचिंग चूड़ियां आपकी ड्रेस को कम्पलीट लुक देंगी। अपने लुक को यूनिक लुक देने के लिए आप सूट की मैचिंग कोल्हापुरी चप्पल भी पहन सकती हैं। करवा चौथ पर हेवी मेकअप आपको खूबसूरत और खास बनाता है। आप हेवी मेकअप के साथ न्यूड पीच लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं।