आश्विन मास के शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। इसके साथ ही नवरात्रि को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि हिंदू धर्म में मां दुर्गा सबसे पूजनीय देवी में से एक हैं। यही वजह है नवरात्रि का समय आते ही भक्तों में एक अलग ऊर्जा देखने को मिलती है। नवरात्रि के 9 दिन महाउत्सव की तरह मनाए जाते हैं। इन दिनों देशभर में माता दुर्गा की आराधना की जाती है, लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां इस त्योहार की अलग ही रौनक देखने को मिलती है।

नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान इन शहरों में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। साथ ही भव्य दुर्गा पूजा पंडाल भी सजाए जाते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आप भी नवरात्रि और दुर्गा पूजा को यादगार बना सकते हैं।

कोलकाता

बात जब दुर्गा पूजा की आती है, तो सबसे पहले कोलकाता शहर का नाम ही लिया जाता है। नवरात्रि के दौरान कोलकाता की रौनक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां की दुर्गा पूजा देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि के दौरान कोलकाता में जगह-जगह पर पंडाल लगाए जाते हैं, जिनकी अलग ही छटा देखने को मिलती है। इस दौरान बंगाली महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं, खूब जश्न के साथ त्योहार को मनाती हैं और पूजा के अंतिम दिन दुर्गा प्रतिमा को पानी में बहा दिया जाता है।

अहमदाबाद

कोलकाता के बाद लिस्ट में नाम आता है अहमदाबाद का। नवरात्रि के दौरान अगर एक बार अहमदाबाद का भव्य नजारा कोई देख ले, तो शायद ही जीवनभर उसे कभी भूल पाए। मां दुर्गा के नौ दिनों अहमदाबाद में अलग-अलग पूजा पंडाल में शानदार डंडिया और गरबा का आयोजन किया जाता है। आप भी यहां जाकर डंडिया और गरबा में हिस्सा ले सकते हैं और इस साल की अपनी नवरात्रि को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

वाराणसी

नवरात्रि के दौरान वाराणसी में भी एक अलग ही रंग देखने को मिलता है। खासकर यहां जैतपुरा में स्थित भागेश्वरी देवी दुर्गा पूजा समिति में तो भक्ति और उत्साह का अलग ही माहौल रहता है। इसके अलावा भी यहां कई अन्य जगहों पर पंडाल लगाए जाते हैं, जहां शाम के समय विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

दिल्ली

नवरात्रि के दौरान राजधानी दिल्ली में भी अलग ही रौनक रहती है। दिल्ली के अलग-अलग दुर्गा मंदिरों खासकर कालकाजी मंदिर, श्री शीतला माता मंदिर, छतरपुर मंदिर और योगमाया मंदिर में नवरात्रि के दिनों का नजारा देखने लायक रहता है। यहां स्थित मंदिरों में भी नवरात्रि के दौरान गरबा और डंडिया का आयोजन होता है। आप भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं।