महिला हो या पुरुष, बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हालांकि, कई बार तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाने या धूप और धूल के संपर्क में आने से ये अपनी चमक खोने लगते हैं। इसके अलावा खासकर महिलाएं अलग-अलग हेयरस्टाइल के लिए बालों पर हीट का भी खूब इस्तेमाल करती हैं, जिससे भी उनके बाल अधिक रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में ये खूबसूरती बढ़ाने का नहीं, बल्कि आपकी सुंदरता पर दाग की तरह नजर आते हैं।
वहीं, एक बार बालों के रूखें और बेजान हो जाने के बाद या तो अधिकतर लोग इन्हें कटावर छोटे कर देते हैं या फिर सैलून जाकर केराटिन ट्रीटमेंट लेने पर हजारों खर्च कर बैठते हैं। हालांकि, अगर आप इन दोनों ही तरीकों से बचना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक बेहद कमाल का नुस्खा बता रहे हैं, इस नुस्खे को एक ही बार अपनाने पर आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
सिल्की और चमकदार बालों के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क
बता दें कि इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत होगी। वहीं, अधिक कमाल की बात यह है कि इन तीन चीजों को जुटाने में आपका खर्च केवल 14 रुपये आने वाला है। जी हां, आप केवल 14 रुपये में ही हजारों रुपये में किए जाने वाले केराटिन ट्रीटमेंट जैसा लुक पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये तीन चीजें और कैसे तैयार करें हेयर मास्क-
हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 2 अंडे, 2 विटामिन ई कैप्सूल और 2 एलोवेरा के पत्तों की जरूरत होगी। इन तीनों चीजों से मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों से छिलका अलग कर लें। अब उसमें मौजूद जेल को निकालकर अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद जेल में दोनों अंड़ों को फोड़कर डाल दें। एक चम्मच की मदद से दोनों चीजों को अच्छी तरह फेट लें और आखिर में इसमें विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर चला लें। इस तरह महज 5 मिनट में आपका हेयर मास्क बनकर तैयार हो जाएगा। इसे हाथों या ब्रश की मदद से जड़ों से लेकर नीचे तक लगाएं और करीब आधे घंटे तक ऐसे ही लगा छोड़ दें।
तय समय बाद आप देखेंगे कि आपके बालों पर लगा मास्क सूखकर कठोर हो गया है। तब पहले इसे सादे ठंडे पानी से धो लें और इसके बाद शैंपू की मदद से एक बार फिर बालों को साफ कर लें। बाल धोने के बाद कॉटन के कपड़े की मदद से बालों को सुखाएं और इसके बाद कोई भी हेयर सिरम लेकर हल्के गीले बालों पर लगा लें। इस तरीके को अपनाने के तुरंत बाद आपको बालों में कमाल का असर साफ देखने को मिल जाएगा।
कैसे है असरदार?
- बता दें कि अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है, जो बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। अंडे की जर्दी रूखे बालों को पोषण देकर उन्हें अधिक चमकदार बनाती है और झड़ने से रोकने में मदद करती है।
- एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले विटामिंस, अमीनो एसिड और मिनरल्स रूखे और बेजान बालों को मॉइस्चराइज करते हैं और बालों को शाइनी बनाने में मदद करते हैं।
- वहीं, विटामिन ई ना केवल बालों को मजबूत करता है बल्कि घना और मुलायम भी बनाता है। इसके साथ इससे बालों का डैंड्रफ खत्म होता है और बाल अधिक हेल्दी बनते हैं। इस तरह ये तीनों चीजें हेल्दी शाइनी बाल पाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।