Dry cracked fingers in winter: सर्दियों में पानी इतना ठंडा होता है कि आप कितना भी बचने की कोशिश करें आप अपने हाथों को ज्यादा नहीं बचा सकते हैं। हर छोटे-मोटे काम के लिए आपको पानी में हाथ डालना ही होगा और इससे उंगलियां फटने लगती हैं और ठंडक की वजह से ये नीली नजर आती है और इनकी खूबसूरती प्रभावित हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप फटी हुई उंगलियों को बचाने के लिए और अपने हाथों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। कैसे और क्यों, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

सर्दियों में फटी उंगलियों को कैसे रोकें-Home remedies for severely dry cracked hands

हर पानी वाले काम से पहले हाथों में लगाएं सरसों का तेल

सर्दियों में आपको हर पानी वाले काम को करने से पहले अपने हाथों में सरसों का तेल लगाना चाहिए। दरअसल, सरसों का तेल बैरियर के रूप में कारगर है जो कि पानी को हाथ पर थमने नहीं देखा और अंदर से स्किन को मॉइस्चराइज रखता है। इस वजह से आपकी उंगलियां नहीं फटती और स्किन को उतना नुकसान नहीं होता।

नारियल तेल और ग्लिसरीन की मदद लें

नारियल तेल और ग्लिसरीन की मदद से आप अपने हाथों को मॉइस्चराइज कर सकते हैं और हील कर सकते हैं। ये दोनों ही परफेक्ट हीलर की तरह काम करते हैं और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से बचाते हैं। तो जब भी आप ठंडे पानी का काम करने जाएं या फिर काम करके आएं तो हाथों पर नारियल तेल या ग्लिसरीन जरूर लगाएं।

त्वचा को रगड़कर नहीं बल्कि पोंछकर सुखाएं

हम सभी अक्सर एक बड़ी गलती ये करते हैं कि सर्दियों में अपने हाथों को रगड़कर पानी सुखाते हैं जबकि इससे हमारी स्किन के अंदर का सीबम तक खत्म हो जाता है और त्वचा अंदर से ड्राई होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपको अपने हाथों को पोंछकर सुखाने की जरूरत है न कि रगड़कर। इससे स्किन बहुत जल्दी फटती है।

दस्ताने का इस्तेमाल करें

हम सभी सर्दियों में काम करने के लिए दस्ताने का इस्तेमाल नहीं करते या फिर करने से बचते हैं। जबकि ठंडा पानी आपके हाथों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी स्थिति में आपको दस्ताने पहनने चाहिए और फिर काम करना चाहिए ताकि आपके हाथ ठंडे पानी से बचे रहें और ड्राई स्किन का शिकार न हों। अब आगे जानते हैं आंवले का काढ़ा कैसे बनाएं?