Ghar me dry clean kaise kare: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। जगह-जगह बैंड-बाजा-बारात की धूम है। ऐसे हर किसी को कहीं न कहीं से शादी में शामिल होने का न्यौता तो आ ही रहा है। कई बार समय न मिलने या जल्दबाजी में शादी में पहनने वाले कपड़े ड्राई क्लीन करना हम भूल जाते हैं। वहीं ड्राई क्लीन कराने में खर्चा भी बहुत आता है। ऐसे में आप घर पर भी शादी में जाने से पहले महंगी साड़ी से लेकर इंडो वेस्टर्न ड्रेस तक ड्राई क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें इसकी मैजिक ट्रिक।

घर पर ड्राई क्लीन कैसे करें | How to dry clean clothes at home in india

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

शादी-पार्टी में जाने से पहले आप अगर अपने किसी कपड़े को ड्राई क्लीन करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी। कपड़े पर किसी चीज का निशान लगने या गंदा होने पर लोग ड्राई क्लीन करवाते हैं। ये प्रक्रिया आप घर पर भी पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ड्राई क्लिन किट चाहिए। इसे आप लोकल बाजार या ऑनलाइन मार्केट कही से भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको माइल्ड डिटर्जेंट की आवश्यकता होगी। हां, अगर कपड़े पर किसी भी तरह का दाग पड़ गया है तो उसे हटाने के लिए सफेद कपड़े या फिर स्पंज भी आप निकालकर रखें। लास्ट में कपड़ों की सिलवटे हटाने के लिए आप स्टीमर रखें। वो नहीं तो परेशान न हो आप आयरन से भी काम चला सकते हैं।

ऐसे करें कपड़ों को स्टेप बाय स्टेप ड्राई क्लीन

महंगी साड़ी से लेकर इंडो वेस्टर्न ड्रेस तक को आप घर पर बड़ी आसानी से ड्राई क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़ी देर के लिए कपड़ों को नॉर्मल पानी में भिगोएं। अगर आपके कपड़े पर किसी भी तरह का दाग है तो माइल्ड डिटर्जेंट से उसे साफ करें। ऐसा करते समय कपड़े को दाग वाली जगह को रगड़े नहीं। इसे हल्के हाथ से साफ करने की कोशिश करें। इसके बाद अब कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग बैग में रखें। थोड़ी देर बाद कपड़ों को ड्रायर से निकाल लें। इसे हवा लगने के लिए हैंगर पर टांग दें। कपड़ा सूख जाएगा तो स्टीमर या प्रेस से आयरन करें।