Home Dry Cleaning Tips: कपड़ों को धोने के लिए वैसे तो अधिकतर लोग वाशिंग मशीन का उपयोग करते हैं। हालांकि, कुछ कपड़े होते हैं, जिसको मशीन में आसानी से नहीं धुला जा सकता है। अगर आप इन कपड़ों को धुलते हैं तो यह आसानी से खराब भी हो सकते हैं।

घर पर कैसे करें ड्राई क्लीन?

वैसे तो महंगे कपड़ों को लोग ड्राई क्लीन ही कराना पसंद करते हैं, लेकिन बार-बार ड्राई क्लीन कराना काफी महंगा होता है। ड्राई क्लीन करने से कपड़े बेहतर रहने के साथ-साथ इस पर चमक भी बनी रहती है। हालांकि, क्या आपको पता है कि आप अपने घर पर ही महंगे कपड़ों को भी खुद से ड्राई क्लीन कर सकते हैं। जी हां, घर पर ही कपड़ों को ड्राई क्लीन करना संभव है।

 ड्राई क्लीन करने की सामग्री

अगर आप घर पर ही ड्राई क्लीनिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मार्केट से कुछ जरूरी सामान को खरीदना होगा। कपड़े को ड्राई क्लीन करने के लिए मार्केट में या फिर ऑनलाइन एक किट मिलता है, इसको सबसे पहले खरीद लें। इसके साथ आपको माइल्ड डिटर्जेंट लेना होगा। आप दाग हटाने के लिए एक सफेद कपड़ा या स्पंज भी ले लें। फाइनल फिनिशिंग के लिए स्टीमर की भी जरूरत होगी। हालांकि, आयरन से भी काम चल जाएगा।

इस तरह स्टेप बाय स्टेप करें ड्राई क्लीन

घर पर ड्राई क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप कपड़े को नॉर्मल पानी में भिगो दें। अब कपड़े पर लगे दाग को माइल्ड डिटर्जेंट की मदद से हटाएं। अप दाग को हल्के हाथों  से भी रगड़ सकते हैं। अब आप कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग बैग में रखें। अब आप इसको ड्रायर से निकल लें और हैंगर पर टांग दें। कुछ देर बाद कपड़ा सूख जाएगा और अब आप उसको आयरन कर सकते हैं। इस तरह आप अपने घर पर ही ड्राई क्लीन कर सकते हैं।