Saree western look: भारत की सबसे फेमस साड़ी ड्रेस आर्टिस्ट डॉली जैन (dolly jain saree draping styles) हर दिन एक नए तरीके से साड़ी पहनने की सीख देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने साड़ी को वेस्टर्न तरीके से पहनने का आसान तरीका बताया। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर किया। खास बात ये है कि आप भी कुछ खास तरह की साड़ी को चुनकर वेस्टर्न लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप वेस्टर्न लुक में इस साड़ी को कैसे पहनें।

साड़ी वेस्टर्न लुक में कैसे पहनें-How to wear saree for western look

-सबसे पहले आपको साड़ी लेनी है और इसे नॉर्मल तरीके से पहनना शुरू करना है।
-अब जब आप प्लेट्स बनाने जाएं तो ज्यादा प्लेट्स बनाएं और पल्लू के लिए साड़ी कम छोड़ें।
-इसके बाद पल्लू वाले साड़ी के कपड़े को आगे से लें और फिर गले पर हार्टर नेक डिजाइन बनाकर एक नॉट लगाएं।
-इसके बाद एक बेल्ट लगाएं और एक हैट पहन लें और हो गई आप तैयार।

वेस्टर्न लुक के लिए कैसी साड़ी चुनें-How to choose saree for western look

वेस्टर्न लुक के लिए आप कुछ खास तरह की साड़ी चुन सकती हैं। जैसे कि सबसे पहले को आप शिफॉन साड़ियों का चुनाव कर सकती हैं। दूसरा आप फ्लोरल साड़ियों का चुनाव कर सकती हैं जिनके डिजाइन्स इस स्टाइल और निखरकर आते हैं और खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा आजकल ऑर्गेंजा साड़ियों का भी चुनाव कर सकती हैं जो कि बेल्ट लुक के साथ और खूबसूरत लगती हैं। इसके अलावा आप एक सुंदर सी हैट लें जो कि आपके पूरे लुक को कंप्लीट करे।

साड़ी के साथ ट्राई करें ये एक्सेसरीज

इस तरह की साड़ी के साथ आप कानों के लिए एक स्टड इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इसके अलावा हाथों में एक घड़ी या ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इसके साथ गल में एक मोतियों का माला पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप रंगों के चुनाव पर भी खाख ध्यान दे सकती हैं। जैसे कि काले रंग की साड़ी लें या फिर हल्के कलर्स की साड़ियों का चुनाव करें। तो आपने आजतक इस स्टाइल में साड़ी नहीं पहनी तो एक बार जरूर ट्राई करें।