बारिश का मौसम इंसानों के लिए काफी बेहतर होता है, लेकिन इसका काफी असर सीधे तौर पर जानवरों पर पड़ता है। इस मौसम में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार नमी, गंदगी और मौसम में बदलाव के कारण डॉग्स में पाचन संबंधी परेशानी और कई बार स्किन इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस मौसम में कुत्तों की देखभाल करना काफी जरूरी होता है।
कुत्तों को भीगने से बचाएं
बारिश के मौसम में कुत्तों का भीगना काफी आम होता है। हालांकि, कई बार गीले होने के कारण शरीर पर फंगस और बैक्टीरिया पनप जाते हैं। ऐसे में कुत्तों को बारिश में न भीगने दें। अगर कभी गीले हो भी जाएं, तो आप उन्हें टॉवल या फिर हेयर ड्रायर की मदद से अच्छी तरह सुखा लें। उनके पंजों के बीच भी कई बार नमी रह जाती है, ऐसे में इसे भी अच्छी तरह सुखाएं।
हेल्दी डाइट को करें फॉलो
मानसून में कुत्तों की डाइट पर ध्यान देना काफी जरूरी होता है। दरअसल, इस मौसम में उनकी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है, जिससे कई बार खाना सही से नहीं पचता। आप उन्हें इस मौसम में बासी और गीला खाना कम दें। आप कुत्तों को ड्राई डॉग फूड दे सकते हैं।
बारिश में फ्रिज को कैसे करें क्लीन? इन 3 टिप्स से पीले दाग भी आसानी से होंगे साफ
एंटी-टिक पाउडर का करें उपयोग
बारिश में भीगने के कारण कई बार कुत्तों में छोटे-छोटे कीड़े हो जाते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए आप एंटी-टिक पाउडर का उपयोग करें। डॉक्टर द्वारा सुझाए गए शैम्पू का भी उपयोग किया जा सकता है। आप कुत्तों के सोने की जगह को समय-समय पर क्लीन करते रहें।
हेल्थ चेकअप कराएं
मानसून में कुत्तों में कई बार सुस्ती बढ़ जाती है। कई बार उन्हें इंफेक्शन के कारण बार-बार खुजली भी होने लगती है। ऐसे में अगर कोई भी असामान्य लक्षण दिखे तो आप पशु चिकित्सक से इस बारे में बातचीत करें।
बारिश में फ्रिज को कैसे करें क्लीन? इन 3 टिप्स से पीले दाग भी आसानी से होंगे साफ