हर कोई चाहता है कि उनके बाल हमेशा हेल्दी और शाइनी बने रहें। इसके लिए लोग कई जतन भी करते हैं। हालांकि, अगर लाख देखभाल करने के बाद भी आपके बाल रूखे, बेजान और डैमेज दिख रहे हैं, तो इसके पीछे पानी भी एक बड़ा कारण हो सकता है।
दरअसल, ज्यादातर लोग बालों की देखभाल के लिए कई नुस्खे अपनाते हैं, महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बावजूद इसके उनके बाल हमेशा डल ही नजर आते हैं या समय के साथ बालों में ड्राईनेस और बढ़ जाती है। इस स्थिति में पानी पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। कई इलाकों में हार्ड वॉटर आता है, जिससे बाल धोने पर इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
क्या होता है हार्ड वॉटर?
हार्ड वॉटर (Hard Water) दिखने में एकदम सामान्य पानी की तरह ही लगता है, लेकिन इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और कई अन्य मिनरल्स की अधिकता होती है।
बालों को कैसे पहुंचाता है नुकसान?
हार्ड वॉटर के ये मिनरल्स बालों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं। ये स्कैल्प और बालों पर अवशेष छोड़ देते हैं, जिसके चलते समय के साथ बाल ड्राई और डैमेज नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं, अत्याधिक मिनरल बिल्डअप से कई बार बालों के झड़ने की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा हार्ड वॉटर स्कैल्प को ड्राई कर सकता है, जिससे डैंड्रफ और खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है।
हार्ड वॉटर को सॉफ्ट कैसे करें?
अगर आप हार्ड वॉटर की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ उपाय अपनाकर इसे सॉफ्ट बना सकते हैं-
पानी को उबालें
पानी को उबालकर उसकी कठोरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ऐसे में आप पानी को उबालकर, इसे ठंडा कर हेयर वॉश कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में मौजूद सोडियम कार्बोनेट पानी के कठोरपन को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में आप पानी में थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा मिला सकते हैं। हालांकि, इस पानी से सिर धोने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) से रिंस करें
सेब का सिरका हार्ड वॉटर के असर को कम करने में मदद करता है। ऐसे में बाल धोने के बाद एक कप पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इससे बालों को रिंस करें। ये स्कैल्प पर जमा खनिजों को हटाने में सहायक होता है।
वॉटर सॉफ़्टनर का उपयोग करें
हार्ड वॉटर को ठीक करने के लिए आप वॉटर सॉफ़्टनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉटर सॉफ़्टनर एक ऐसी डिवाइस होती है, जो हार्ड वॉटर में मौजूद मिनरल्स को फिल्टर करके उसे सॉफ्ट वॉटर में बदल देती है।
क्लेरिफाइंग शैम्पू
इन सब से अलग बाल धोने के लिए आप क्लेरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये विशेष रूप से बालों पर मौजूद हार्ड वॉटर बिल्डअप को हटाने के लिए बनाए जाते हैं। महीने में एक या दो बार इनका इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए 3 बातों का रखें ध्यान, दूर से चमकेगा आपका चेहरा