lucky bamboo plant care: लकी बैंबू या बांस का पौधा आजकल लोगों के घरों में खूब देखा जाता है। इसे लोग इस उम्मीद से लगाते हैं कि ये सौभाग्य लाता है और आपके जीवन के हर पक्ष के लिए लकी होगा। लेकिन, समझने वाली बात ये है कि लकी बैंबू भी एक पौधा है जिसे देखभाल की जरूरत होती है। आमतौर पर लोग इसे पानी में लगाकर छोड़ देते हैं और सोचते हैं कि इसकी बस यही जरूरत है। मिट्टी में भी लगे हुए पौधे पर लोग बस इतना सा ही ध्यान देते हैं। ऐसी स्थिति में जानते हैं लकी बैंबू की देखभाल कैसे करें (bamboo plant ki dekhbhal kaise kare) और क्या है इसका तरीका।
क्या बांस का पौधा बिना धूप के उग सकता है-Can a bamboo plant grow without sunlight
बांस का पौधा बिना धूप के उग सकता है पर इसका मतलब ये नहीं है कि इसे किसी भी प्रकार की रोशनी की जरूरत नहीं है। दरअसल, लकी बैम्बू को मंद या फिल्टर की गई रोशनी की जरूरत होती है। इसे सीधी धूप वाली जगह पर नहीं भी रख रहे हैं तो कम से कम सुबह या शाम को कमरे में आने वाली हल्की धूप होनी चाहिए। अत्यधिक धूप से पत्तियां जल जाती हैं जबकि अपर्याप्त रोशनी से पौधे की पत्तियां छोटी और रंगहीन हो जाती हैं। ऐसे पौधे देखने में सुंदर नहीं लगते।
क्या धूप में रखें बांस का पौधा- Should I put my bamboo plant in the sun
अगर आप चाहते हैं कि बांस के पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और ये हेल्दी रहें तो लकी बैम्बू को अच्छी रोशनी वाले कमरे में, पारदर्शी पर्दों वाली पूर्व या पश्चिम दिशा वाली खिड़की के पास रखें। यहां पौधे को धूप मिलेगी और इनकी ग्रोथ अच्छी होगी और इनके पत्ते काफी सुंदर नजर आएंगे।
क्या बांस के पेड़ को ज्यादा पानी चाहिए-How often do you water bamboo
पौधे को स्वस्थ रखने के लिए उसे सप्ताह में दो या तीन बार पानी देना चाहिए। खासकर कि ध्यान दें कि मिट्टी में नमी न बहुत ज्यादा हो न बहुत कम हो। अगर आपका पौधा पानी में ही लगा हुआ है तो हर 8 से 10 दिन में पानी बदलें और आरओ वाला फिल्टर पानी इसमें डालें जिसमें न्यूट्रीएंट्स हों।
बांस के पौधे को हरा कैसे रखें-lucky bamboo plant care in hindi
-लकी बैम्बू को प्रतिदिन 4-6 घंटे हल्की धूप में रखें।
-रोजाना 6-12 घंटे तक आर्टिफिशियल ग्रो लाइट लकी बैम्बू की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।
-तने या पत्तियों पर फफूंद या फंगस नजर आने पर आगे की क्षति को रोकने के लिए एंटीफंगल उपाय करें।
-लकी बैम्बू को 20-20-20 या 10-10-10 के अनुपात में संतुलित NPK उर्वरक की आवश्यकता होती है। इसे तरल रूप में, आधी ताकत तक पतला करके उपयोग करें।
ध्यान दें कि मिट्टी में उगने वाले लकी बैम्बू को हर साल एक बार फिर से रोपना चाहिए। लेकिन नया पौधा लगाने से पहले कम से कम 6 महीने तक प्रतीक्षा करें। पौधे को फिर से रोपने का सबसे अच्छा समय वसंत है जब पौधा अपने ग्रोथ फेज में होते हैं। आगे जानते हैं गेंदे के पत्ते पीले क्यों हो रहे हैं? जानें और मरने से पहले बचा लें अपना फूलों से भरा पौधा