Henna Mehendi Side-effects: आज के समय में लोगों की जैसी लाइफस्टाइल है, उसमें सफेद बालों की परेशानी बहुत ही कॉमन हो चुकी है। बढ़ते पॉल्यूशन, तनाव और वर्क लोड के कारण लोगों के बाल कम उम्र से ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं। इसे छुपाने के लिए कई लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स जैसे कि हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल भी करते हैं। कई लोग बालों को काला करने के लिए मेहंदी को उपयुक्त मानते हैं मगर उसमें भी रासायनिक पदार्थों का मिलावट और इस्तेमाल होता है जो बालों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, हाथों पर लगाई जाने वाली मेहंदी के भी कई बार दुष्परिणाम सामने आते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं मेहंदी लगाने के नकारात्मक पहलू-
बालों के लिए मेहंदी: कई त्वचा विशेषज्ञों की मानें तो वैसे लोग जिन्हें मेहंदी की पहचान नहीं होती है अथवा जो सस्ती मेहंदी खरीदते हैं उनके लिए ये बेहद नुकसानदेह हो सकती है। बाजार में मिलने वाली मेहंदी में कई केमिकल्स पाए जाते हैं जो सिर की त्वचा के लिए हानिकारक हैं। इसे लगाने से सिर की त्वचा पर खराब असर तो पड़ता ही है, साथ ही गाल व गले जैसे आसपास के हिस्सों में भी संक्रमण व एलर्जी होने का खतरा रहता है। इसके अलावा, केमिकल युक्त मेहंदी के प्रयोग से बाल भी बुरे तरीके से प्रभावित हो जाते हैं।
कैंसर का खतरा: चिकित्सकों के अनुसार मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए इसमें कई खतरनाक केमिकल्स मिलाए जाते हैं। केमिकल्स से बनाई गई इन मेहंदी को लगाने से स्किन पर स्थायी निशान रह जाते हैं जिससे जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है। वहीं, बाजार से खरीदे गए मेहंदी को लगाने से स्किन में खुजली, जलन, सूजन व खंरोच के निशान बनने का खतरा होता है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए, नहीं तो मेहंदी से हुई ये एलर्जी पूरे शरीर में फैल सकती है।
इन बातों का भी रखें ध्यान: अगर सफेद बालों को छुपाने के लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी बाजार से खरीदे हुए मेहंदी का प्रयोग न करें। साथ ही साथ, प्योर मेहंदी के बजाय नैचुरल मेहंदी का इस्तेमाल करें। प्योर मेहंदी लगाने से जो बाल सफेद रहते हैं उनके गुलाबी या ऑरेंज होने के आसार अधिक होते हैं। मेहंदी को डायरेक्ट बालों में लगाने से बाल रूखे हो जाते हैं। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मेहंदी लगाने से पहले आप उसमें किसी प्रोटीन या विटामिन ई से युक्त चीज को मिला दें।