चेहरे पर एक्ने और पिंपल होना एक आम समस्या है, जो एक समय पर हर किसी को परेशान करती है। पिंपल आपकी खूबसूरती पर दाग की तरह नजर आते हैं। ऐसे में लोग जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। अब, इसके लिए वे कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इन्हीं तरीकों में से एक हैं सिलिकॉन पैचेस (Silicone Patches) का इस्तेमाल।
सिलिकॉन पैचेस को एक्ने पैच या पिंपल पैच के नाम से भी जाना जाता है। दिखने में ये सिलिकॉन की टैप जैसे लगते हैं। लोग इन्हें पिंपल पर लगाते हैं और कुछ घंटों या रातभर के लिए छोड़ देते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से पिंपल या एक्ने जल्दी ठीक हो जाते हैं, लेकिन क्या ये वाकई असरदार हैं? आइए स्किन एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि क्या सिलिकॉन पैचेस लगाने से वाकई एक्ने-पिंपल जल्दी ठीक हो जाते हैं-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, ‘सिलिकॉन पैचेस या एक्ने पैच में सेसिलिक एसिड (salicylic acid) जैसे बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) या कुछ अल्फ़ा-हाइड्रॉक्सी एसिड (BHA) होते हैं, जो पिंपल या एक्ने को हील करने में मददगार होते हैं।’
डॉ. आगे बताती हैं कि आकार में बेहद छोटे इन पैच में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी मौजूद होती हैं, जो भी एक्ने और पिंपल को जल्दी हील करने में असर दिखाती हैं। जब, आप पिंपल या एक्ने पर सिलिकॉन पैच लगाते हैं, तो इससे एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पिंपल को वहीं दबा देते हैं और बढ़ने से रोकते हैं। दूसरी ओर सैलिसिलिक एसिड स्किन पर ऑयल प्रोडक्शन को कम कर पिंपल को हील करने में मदद करता है।
इन सब के अलावा ये पैच त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव बैरियर बना लेते हैं, जिससे गंदगी और बैक्टीरिया एक्ने-पिंपल तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में भी एक्ने-पिंपल पर सिलिकॉन पैच लगाना फायदेमंद हो सकता है।
क्या सिलिकॉन पैच लगाने से चेहरे पर एक्ने-मार्क्स हो जाते हैं?
सिलिकॉन पैच को लेकर एक सवाल ये भी पूछा जाता है कि क्या इन्हें लगाने से चेहरे पर एक्ने-मार्क्स या पिंपल के निशान रह जाते हैं? ऐसे में आपको बता दें कि सिलिकॉन पैच लगाने से चेहरे पर एक्ने-मार्क्स नहीं होते हैं, उल्टा ये कुछ हद तक मुंहासों के निशानों को कम करने में मदद कर सकते हैं। इन पैच में मौजूद अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में असरदार माने जाते हैं।
ऐसे में एक्ने-पिंपल को जल्दी हील करने के लिए आप इन पैच का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर समस्या अधिक है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें-फिटकरी में टूथपेस्ट मिलाकर लगाने से क्या होता है? जानेंगे तो जरूर ट्राई करेंगे ये Cleaning Hack